Ranchi: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सरोज सिंह ने जेएमएम महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य के उस बयान को हास्यास्पद बताया, जिसमें उन्होंने भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी को अपराधी का संरक्षक बताया है. सरोज सिंह ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अंकुश राजहंस कोई अपराधी नहीं है, ना ही उन पर कोई केस है. उनके पिता पर आपराधिक आरोप कोर्ट में विचाराधीन है. इससे उनका पुत्र अपराधी नहीं हो जाता.
इसे भी पढ़ें - बिगड़">https://lagatar.in/babulals-mental-balance-has-deteriorated-jmm/82134/">बिगड़
गया है बाबूलाल का मानसिक संतुलन, वैक्सीन की कीमतें राज्य नहीं केंद्र और कंपनियां कर रहीं तय : JMM
...तो क्या मुख्यमंत्री भी अपराधी के संरक्षक हैं
उन्होंने कहा कि कहा अंकुश राजहंस का बाबूलाल जी के साथ प्रेस कांफ्रेंस में बैठने से बाबूलाल अपराधी के संरक्षक नहीं हो गए. अगर अपराधी के रिश्तेदार के साथ फ़ोटो खिंचवाने से कोई व्यक्ति अपराधी का कोई हो जाता है तो क्या मुख्यमंत्री भी अपराधी के संरक्षक हैं. अपराधी डाहु यादव के भाई सुनील यादव जिस पर स्वयं आपराधिक मुकदमा है, उसके साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की फोटो वायरल है. तो क्या मुख्यमंत्री को अपराधी का संरक्षक झामुमो नेता मानेंगे.
सरोज सिंह ने कहा कि जेएमएम को यह भी नहीं भूलना चाहिए कि आज भी झारखंड मुक्ति मोर्चा के कई छोटे बड़े नेताओं पर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. कई झामुमो नेता गंभीर आरोप में बेल पर हैं.
इसे भी पढ़ें - बाबा">https://lagatar.in/jharkhand-ima-sent-legal-notice-to-baba-ramdev-said-apologize-by-releasing-video/82250/">बाबा
रामदेव को झारखंड IMA ने भेजा लीगल नोटिस, कहा- वीडियो जारी कर मांगें माफी
अंकुश की प्रेस कांफ्रेंस के बाद विवाद गरमाया
गौरतलब है कि एक जून को बाबूलाल मरांडी ने बीजेपी ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, जिसमें साहिबगंज के कारोबारी अंकुश राजहंस भी उनके साथ बैठे थे. ये वही अंकुश हैं, जिनकी एक पुलिस पदाधिकारी के साथ बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ था. अंकुश ने उस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि जब से ऑडियो वायरल हुआ है, साहिबगंज में उनका जीना मुश्किल हो गया है. उन्हें पुलिस-प्रशासन परेशान कर रहे हैं.
[wpse_comments_template]

Leave a Comment