Search

बिहार में दशहरे से पहले राज्यकर्मियों को तोहफा, बढ़े DA का एकमुश्त मिलेगा एरियर

Patna: बिहार सरकार राज्य कर्मियों को दशहरे के पहले बढ़े हुए महंगाई भत्ते का जुलाई और अगस्त का एरियर देने जा रही है. इन दो महीनों का एरियर एकमुश्त अक्टूबर में कर्मियों को मिलेगा. वित्त विभाग ने इसे लेकर आदेश जारी कर दिया है.

28 प्रतिशत बढ़े डीए का लाभ मिलेगा

इसके अनुसार, सितंबर के वेतन से ही जोड़कर कर्मियों को 28% डीए (महंगाई भत्ता) का लाभ मिलने लगेगा. लेकिन, जुलाई व अगस्त के एरियर का भुगतान अक्टूबर में किसी भी दिन हो जायेगा. यानी यह अक्टूबर के वेतन से पहले ही मिल जायेगा.

दशहरे के पहले ट्रांसफर किये जाएंगे पैसे

उम्मीद जतायी जा रही है कि दशहरे से पहले कर्मियों के खाते में पैसे ट्रांसफर हो जाएंगे. पहले इन दोनों महीने के एरियर का भुगतान अक्टूबर के बाद अलग-अलग महीनों के वेतन में जोड़कर करने का निर्णय लिया गया था. इसे भी पढ़ें- गोविंदपुर">https://lagatar.in/govindpur-rock-garden-colony-guards-beat-up-youth-naked-villagers-attack-guards-four-detained/">गोविंदपुर

रॉक गार्डेन कॉलोनी के गार्डों ने युवक को नंगा कर पीटा, ग्रामीणों ने गार्डों पर किया हमला, चार हिरासत में
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp