28 प्रतिशत बढ़े डीए का लाभ मिलेगा
इसके अनुसार, सितंबर के वेतन से ही जोड़कर कर्मियों को 28% डीए (महंगाई भत्ता) का लाभ मिलने लगेगा. लेकिन, जुलाई व अगस्त के एरियर का भुगतान अक्टूबर में किसी भी दिन हो जायेगा. यानी यह अक्टूबर के वेतन से पहले ही मिल जायेगा.दशहरे के पहले ट्रांसफर किये जाएंगे पैसे
उम्मीद जतायी जा रही है कि दशहरे से पहले कर्मियों के खाते में पैसे ट्रांसफर हो जाएंगे. पहले इन दोनों महीने के एरियर का भुगतान अक्टूबर के बाद अलग-अलग महीनों के वेतन में जोड़कर करने का निर्णय लिया गया था. इसे भी पढ़ें- गोविंदपुर">https://lagatar.in/govindpur-rock-garden-colony-guards-beat-up-youth-naked-villagers-attack-guards-four-detained/">गोविंदपुररॉक गार्डेन कॉलोनी के गार्डों ने युवक को नंगा कर पीटा, ग्रामीणों ने गार्डों पर किया हमला, चार हिरासत में [wpse_comments_template]
Leave a Comment