Ranchi : बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद आज सोमवार को ईडी ऑफिस जाने से पहले रांची के प्रेस क्लब में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर एक वीडियो सॉन्ग “जिया हरसाय” लॉन्च किया. अंबा प्रसाद ने बताया कि सीमित संसाधन में यह गाना रिकॉर्ड किया गया है. यह प्रकृति पर्व सरहुल पर बनाया गया है. इस गाने में अंबा प्रसाद ने अपनी आवाज दी है. साथ ही इस वीडियो में बतौर कलाकार काम किया है. अंबा ने बताया कि इस गाने को एक घंटे में रिकॉर्ड किया गया है. वहीं इस वीडियो को गेतलसुद डैम में एक दिन में रिकॉर्ड किया गया है. इसमें स्थानीय कलाकारों ने काम किया है.
कुछ किया नहीं इसलिए चेहरे पर सिकन नहीं
ED के समन के सवाल पर अंबा प्रसाद ने कहा कि आज वो ईडी ऑफिस जा रही है. कहा कि कुछ किया ही नहीं है, इसलिए चेहरे पर सिकन नहीं है. ईडी के आज जो भी सवाल होंगे, उसका जवाब देंगी.