Ranchi : होटवार जेल की कहानी भी अजीब है. हेमंत से पहले दो पूर्व सीएम इस जेल में सजा काट चुके हैं. बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद और झारखंड के पूर्व सीएम मधु कोड़ा ने होटवार जेल में महीनों सजा काटी है. झारखंड के पूर्व सीएम मधु कोड़ा ने लगभग 44 महीनों तक लगातार सजा काटी. 30 नवंबर 2009 से ही रांची के बिरसा मुंडा जेल में बंद थे और लगभग 44 महीने बाद पहली बार 18 अप्रैल 2013 को अस्थायी जमानत पर वह रिहा हुए थे. वहीं बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद लगभग 39 महीने होटवार जेल में बिताए. इसमें राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद 31 महीने अस्पताल में और 8 महीने जेल में सजा काटी. लालू प्रसाद को भी अपर डिवीजन सेल में रखा गया था.
अब हेमंत होटवार जेल में
अब पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को होटवार जेल भेजा गया है. गुरुवार को हेमंत सोरेन को ईडी कोर्ट में पेश किया गया. ईडी ने अदालत से 10 दिनों का रिमांड मांगा. ईडी के विशेष जज दिनेश राय ने एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इसके बाद हेमंत सोरेन को होटवार जेल भेजा गया, जहां उन्हें अपर डिवीजन सेल में रखा जायेगा. बताते चलें कि बुधवार को ईडी ने लगभग सात घंटे हेमंत सोरेन से पूछताछ की थी. इसके बाद देर शाम ईडी ने उन्हें हिरासत में ले लिया था. गुरुवार को उन्हें ईडी कोर्ट में पेश किया गया. हालांकि हेमंत सोरेन की तरफ से इस बात का विरोध किया गया और यह कहा गया कि उन्हें गलत तरीके से गिरफ्तार किया गया है. लेकिन इस पक्ष को प्रवर्तन निदेशालय की कोर्ट ने नहीं माना. हेमंत सोरेन की ओर से महाधिवक्ता ने कहा कि यह प्रिडिकेट ऑफेंस नहीं है. इस पर ईडी के वकील ने दलील दी कि आईपीसी की धारा 120बी के तहत कार्रवाई जारी है. इसलिए इन्हें कस्टडी में लेना अनिवार्य है. यह कार्रवाई शेड्यूल ऑफ ऑफेंस में आता है. दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद कोर्ट ने हेमंत सोरेन को एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया.
इसे भी पढ़ें : रांची : सर्किट हाउस से एयरपोर्ट निकले महागठबंधन के सभी विधायक, हैदराबाद शिफ्ट होने की खबर
Leave a Reply