Search

होली से पहले मिलेगी मंईयां सम्मान की राशि, LPG गैस सिलेंडर में मिलेगा सब्सिडीः वित्त मंत्री

Ranchi: वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा है कि मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की राशि होली के पहले लाभुकों के खाते में चली जाएगी. राज्य सरकार के पास पैसे की कोई कमी नहीं है. डिलिवरी सिस्टम और फर्जी खातों के कारण कुछ तकनीकी दिक्कतें आयी हैं. अब इसमें किसी प्रकार की देरी नहीं होगी. इसे भी पढ़ें -इरफान">https://lagatar.in/irfan-took-a-jibe-at-nishikant-hinted-at-becoming-a-california-mp/">इरफान

ने निशिकांत पर कसा तंज, कैलिफोर्निया का सांसद बनने की दी सलाह

एलपीजी सिलेंडर पर सब्सिडी की घोषणा

झामुमो-कांग्रेस की चुनावी घोषणा के बाद भी एलपीजी सिलेंडर पर सब्सिडी की घोषणा नहीं किए जाने के सवाल पर राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि राज्य सरकार का कार्यकाल पांच साल का है. अगले वित्तीय वर्ष के बाद इंडिया गठबंधन अपने चुनावी वादे को अवश्य पूरा करेगी.

मंईयां सम्मान योजना के लिए 13363 करोड़ 35 लाख का प्रावधान

वित्त मंत्री ने कहा कि झारखंड सरकार के वित्तीय वर्ष 2025-26 का एक लाख 45 हजार 400 करोड़ रुपए का बजट पेश किया गया है. मंईयां सम्मान योजना के लिए बजट में 13363 करोड़ 35 लाख की राशि का उपबंध किया गया है.

अबुआ आवास योजना पर तेजी

अबुआ आवास योजना पर भी तेजी आएगी. इसकी संख्या में बढोत्तरी की जाएगी. पिछले 24 साल में इंफ्रास्ट्रक्चर पर बहुत ध्यान दिया गया है. इस बार सरकार का फोकस सोशल सेक्टर है.

क्या कहा वित्त मंत्री ने

- मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना: होली से पहले लाभुकों के खाते में राशि जमा होगी. - राज्य सरकार की आर्थिक स्थिति: सरकार के पास पैसे की कोई कमी नहीं है. - डिलिवरी सिस्टम और फर्जी खातों की समस्या: तकनीकी दिक्कतों के कारण भुगतान में देरी हुई. - बजट की मुख्य विशेषताएं: सोशल सेक्टर पर विशेष फोकस, 62840 करोड़ रुपये की राशि सामाजिक क्षेत्र के लिए. - आर्थिक विकास दर: 2025-26 में 7.5% रहने का अनुमान. - फिस्कल डेफिसिट: 2.02% के दायरे में रहने का अनुमान. इसे भी पढ़ें -सासन">https://lagatar.in/sasan-gir-pm-modi-reviews-project-lion-an-initiative-to-increase-the-population-of-asiatic-lions/">सासन

गिर : पीएम मोदी ने 2,927 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट लॉयन की समीक्षा की, एशियाई शेरों की आबादी बढ़ाने की पहल…

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp