Godda: 12 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित देवघर दौरे को लेकर प्रदेश बीजेपी जोरशोर से तैयारी में लगी है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश और विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी संथाल प्रवास पर हैं. मोदी के दौरे से पहले दोनों नेता संथाल में बीजेपी का कुनबा बढ़ाने में लगे हैं. गुरुवार को गोड्डा में कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर कई जगहों पर बैठक की गई. वहीं दुमका में समाजसेवी अंबे तिवारी ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ बीजेपी का दामन थामा. इसे पढ़ें-
शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-07-july-2022/">शाम
की न्यूज डायरी।।07 July।।CBI के जिम्मे छात्र विनय हत्याकांड की जांच।।बिहार में हथियारों का मिला जखीरा।।गेहूं के बाद आटा निर्यात पर रोक!।।नहीं थम रहा ‘काली’ विवाद।।यूथ इंडिया की रिपोर्ट ने चौंकाया।।बगावत के बाद ब्रिटिश पीएम ने छोड़ी कुर्सी।।समेत कई खबरें और वीडियो।। पीएम मोदी देंगे संथाल को सौगात- दीपक प्रकाश
इस दौरान दीपक प्रकाश ने कहा कि 12 जुलाई को पीएम मोदी देवघर समेत पूरे संथाल को कई सौगातें देने वाले हैं. एयरपोर्ट का उद्घाटन होने से लोगों का देवघर आना और भी आसान हो जाएगा. इस दौरान एम्स का भी उद्घाटन होना है. एम्स के उद्घाटन से ना सिर्फ संथाल परगना बल्कि पूरे झारखंड को लाभ मिलेगा. स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक नया इन्फ्राट्रक्चर और एक नई व्यवस्था के रुप में झारखंड को सौगात मिलेगा. इसे भी पढ़ें-
हटिया">https://lagatar.in/two-smugglers-arrested-with-35-kg-of-ganja-at-hatia-railway-station/">हटिया
रेलवे स्टेशन से 35 किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार [caption id="attachment_351283" align="aligncenter" width="1080"]

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/2-13.jpg"
alt="" width="1080" height="486" />
पार्टी नेताओं- कार्यकर्ताओं को संबोधित करते बाबूलाल मरांडी[/caption]
बीजेपी के प्रति लोगों का बढ़ रहा विश्वास- बाबूलाल
वहीं बाबूलाल मरांडी ने कहा कि बीजेपी के प्रति लोगों का विश्वास लगातार बढ़ रहा है. लगातार लोग बीजेपी का दामन थाम रहे हैं. यह प्रधानमंत्री के नेतृत्व का कमाल है कि देश लगातार आर्थिक सामाजिक और विदेश नीति में आगे बढ़ा है. देशवासी आत्मनिर्भर हो रहे हैं. इस सरकार में समाज के सभी विशेष वर्गों पर ध्यान दिया गया है. अंत्योदय के सपनों को साकार करने की ओर तेजी से देश आगे बढ़ा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व का ही कमाल है कि विदेशों में भी भारत का नाम मजबूती से लिया जाने लगा है. विदेशों में भारत का नाम सम्मान से लिया जा रहा है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment