Search

RBI के ऐलान से पहले शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव जारी, कभी ग्रीन तो कभी लाल निशान पर सेंसेक्स-निफ्टी

LagatarDesk :  आरबीआई के गवर्नर संजय मल्‍होत्रा आज मॉनिटरी पॉलिसी का ऐलान करने वाले हैं. इसका असर शेयर बाजार में देखने को मिल रहा है. शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार हरे निशान पर खुला. बीएसई सेंसेक्स 87.32 अंक फिसलकर 77,970.84 अंक पर शुरू हुआ. वहीं एनएसई निफ्टी 32.6 अंक की गिरावट के साथ 23,570.75 अंक पर खुला. हालांकि शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. सेंसेक्स-निफ्टी कभी ग्रीन तो कभी लाल निशान पर नजर आ रहा है.  सेंसेक्स 32.91 अंकों की तेजी के साथ 78091.07 और निफ्टी 5.09 अंक उछलकर 23608.40 के स्तर पर आ पहुंचा. थोड़े देर के बाद सेंसेक्स 51.19 अंकों की गिरावट के साथ 780006.97 के लेवल पर कारोबार करने लगा. वहीं निफ्टी 23.3 अंक टूटकर 23580.5 के लेवल पर ट्रेड करने लगा. बीएसई के टॉप 30 शेयरों में से 18 स्‍टॉक गिरावट पर है. जबकि 12 शेयर उछाल पर है. गिरने वाले शेयरों में पावरग्रिड, एसबीआई, आईटीसी और टीसीएस जैसे शेयर हैं. इसके अलावा निफ्टी की बात करें तो इसके टॉप 50 में से 23 उछाल पर हैं, जबकि 27 गिरावट पर कारोबार कर रहे हैं. सबसे ज्‍यादा पावरग्रिड के शेयर में 2 फीसदी की गिरावट आई है.
Follow us on WhatsApp