Ranchi : मणिपुर की घटना पर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और दोषी को कड़ी से कड़ी सजा होनी चाहिए. इसमें कोई शक नहीं है. लेकिन इस घटना को लेकर पूरे देश में विपक्ष जिस तरह की राजनीति कर रहा है, वह गलत है. गैर भाजपा शासित राज्यों में क्या स्थिति है, उस पर भी ध्यान देने की जरूरत है. अगर झारखंड की ही बात करें, तो जब से यहां हेमंत सरकार का गठन हुआ है, तब से यहां नाबालिग बच्चियों से रेप की घटनाएं आम है. अपराधियों में कानून का कोई खौफ नहीं है. आए दिन घटनाएं हो रही हैं. हेमंत सोरेन को एक बार अपने घर में भी झांक कर देखना चाहिए. इसे भी पढ़ें – डॉ">https://lagatar.in/document-of-book-movement-on-dr-rajaram-mahto-raghuvar-das/">डॉ
राजाराम महतो पर पुस्तक आंदोलन का दस्तावेज : रघुवर दास [wpse_comments_template]
मणिपुर पर बोलने से पहले अपने घर में झांकें हेमंत : रघुवर दास

Leave a Comment