5 राज्यों में चुनाव और कोरोना के बीच बजट होगा पेश
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश समेत 5 राज्यों में चुनाव और कोरोना संकट के बीच आम बजट पेश होने वाला है. ऐसे में देश के हर तबके की निगाहें बजट पर है. लोग उम्मीद लगाए बैठे हैं कि इस बार बजट में उसके लिए क्या खास होगा.आम जनता को बजट से हैं कई उम्मीदें
देश की जनता को बजट का बेसब्री से इंतजार है. बजट आने से पहले लोगों ने ट्विटर पर #Budget2022 हैशटैग मीम्स की बौछार कर दी है. लोग ट्विटर पर मीम्स के जरिये अपना हाल ए दिल बयां कर रहे हैं. यूजर्स ने ट्विटर पर गुदगुदाने वाले पोस्ट और मीम्स शेयर करना शुरू कर दिया है. इसे भी पढ़े : ">https://lagatar.in/up-ed-s-joint-director-rajeshwar-singh-vrs-approved-preparing-to-contest-elections-on-bjp-ticket/">UP : ईडी के संयुक्त निदेशक रहे राजेश्वर सिंह का वीआरएस स्वीकृत, भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने की तैयारी में !
मिडिल क्लास पर जनता नहीं दे रही ध्यान
बता दें कि हर बार की तरह इस बार भी लोगों की बजट से कई सारी उम्मीदें है. लोगों का कहना है कि सरकार मिडिल क्लास की ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं देती है. वहीं सैलरी क्लास वाले 80C की सीमा बढ़ाए जाने की उम्मीद लिए वित्त मंत्री की ओर देख रहा है. इसे भी पढ़े : राष्ट्रपति">https://lagatar.in/finance-minister-met-president-kovind-sitharaman-reached-parliament-house-with-a-copy-of-the-budget/">राष्ट्रपतिकोविंद से वित्त मंत्री ने की मुलाकात, बजट की कॉपी लेकर संसद भवन पहुंचीं सीतारमण
आइए नजर डालते हैं चुनिंदा मीम्स पर
https://twitter.com/narayananembar/status/1488168765561110528Government to tax paying middle class during every budget #Budget2022">https://twitter.com/hashtag/Budget2022?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#Budget2022
">https://t.co/bcui8qTRTA">pic.twitter.com/bcui8qTRTA
pic.twitter.com/bcui8qTRTA
— Finance Memes (@Qid_Memez) January">https://twitter.com/Qid_Memez/status/1487620786353745925?ref_src=twsrc%5Etfw">January
30, 2022
https://twitter.com/RakeshA70673469/status/1488057537387970560
https://twitter.com/Qid_Memez/status/1488166087115952134
https://twitter.com/aditya_kondawar/status/1488133549106790401
[wpse_comments_template]

Leave a Comment