Search

राजद प्रदेश अध्यक्ष चुनाव से पूर्व घमासान, निर्वाचन पदाधिकारी की कार्यशैली पर पार्टी नेता ने उठाये सवाल

Ranchi: झारखंड राजद अध्यक्ष के चुनाव से पूर्व पार्टी के अंदर घमासान मच गया है. पार्टी के पुराने नेता सुरेंद्र प्रसाद ने कहा कि 19 सितंबर को नामांकन की तिथि घोषित की गई है. जबकि नाम वापसी 20 सितंबर और चुनाव 21 सितंबर को होना है. लेकिन राज्य निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश पासवान 3:45 मिनट पर नामांकन का आदेश जारी करते हैं और 4:00 बजे तक ही नामांकन की जानकारी दी जाती है. जबकि बिहार समेत दूसरे प्रदेशों में सुबह से ही नामांकन की प्रक्रिया चल रही थी. इसे भी पढ़ें-सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-bjp-organized-divyang-test-cum-equipment-distribution-camp-at-sadar-hospital/">सरायकेला

: भाजपा ने सदर अस्पताल में दिव्यांग जांच सह उपकरण वितरण शिविर का किया आयोजन
[caption id="attachment_423895" align="aligncenter" width="1080"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/rjd-11.jpg"

alt="" width="1080" height="592" /> विरोध करते सुरेंद्र प्रसाद[/caption]

षड्यंत्र रच कर कुछ नेता संगठन को कर रहे खोखला

सुरेंद्र प्रसाद ने सवालिया लहजे में पूछा कि क्या 15 मिनट के लिए ही नामांकन किया जाएगा ?  उन्होंने कहा कि एक साजिश के तहत राज्य निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश पासवान ऐसा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं 42 सालों से पार्टी का समर्पित कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहा हूं, लेकिन पार्टी के अंदर कुछ नेता षड्यंत्र रचने का काम कर रहे हैं. जिस कारण संगठन मजबूत नहीं हो पा रहा है. इसे भी पढ़ें-राज्य">https://lagatar.in/sisters-and-daughters-are-being-robbed-in-the-state-and-the-government-is-silent-bjp/">राज्य

में बहन-बेटियों की आबरू लूटी जा रही और सरकार है मौन- भाजपा

निष्पक्ष चुनाव कराना मेरी जवाबदेही

राज्य निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश पासवान ने कहा कि आज नामांकन की अंतिम तिथि थी. प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव के लिए कार्यकारी अध्यक्ष संजय सिंह यादव और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह ने नामांकन किया है. हालांकि, संगठन के पुराने नेता सुरेंद्र प्रसाद के द्वारा विरोध किये जाने के विषय पर सुरेश पासवान ने कहा कि मैं निष्पक्ष चुनाव को लेकर कटिबद्ध हूं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp