Search

चुनाव से पहले बिहार वासियों को मेट्रो ट्रेन की सौगात, नीतीश कुमार ने किया उद्घाटन

Patna :  बिहार चुनाव से पहले राज्यवासियों को बड़ी सौगात मिली है. सीएम नीतीश कुमार ने आज पाटलिपुत्र बस डिपो से पटना मेट्रो रेल का उद्धाटन किया है. इस मौके पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा मौजूद रहे.

 

उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री ने मेट्रो से भूतनाथ स्टेशन तक यात्रा की. हालांकि आम यात्रियों के लिए मेट्रो सेवा अभी शुरू नहीं की गई है. यह 7 अक्टूबर से आम जनों के लिए चालू होगी.

 

पटना बना देश का 24वां मेट्रो शहर

पटना मेट्रो के संचालन के साथ ही राजधानी अब देश का 24वां मेट्रो शहर बन गया है. यह परियोजना शहर के ट्रैफिक जाम को कम करने और पब्लिक ट्रांसपोर्ट को सशक्त बनाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है. 

 

फिलहाल ब्लू लाइन (कॉरिडोर-2) पर मेट्रो सेवा

पहले चरण में ब्लू लाइन (कॉरिडोर-2) पर मेट्रो सेवा शुरू की गई है. यह रूट आईएसबीटी स्टेशन से जीरो माइल होते हुए भूतनाथ स्टेशन तक लगभग 4.5 किलोमीटर लंबा है. इसका किराया 15 से 30 रुपये तक रखा गया है.

 

मेट्रो हर 20 मिनट में चलेगी और दिनभर में करीब 40 से अधिक फेरे लगाए जाएंगे. मेट्रो सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक संचालित होगी. प्रत्येक ट्रेन में तीन कोच हैं, जिनमें लगभग 1,000 यात्री यात्रा कर सकते हैं.

 

कोच में बिहार की कला-संस्कृकि की झलक

मेट्रो के कोच बिहार की कला-संस्कृति की झलक दिखाते हैं. कोचों को मधुबनी पेंटिंग से सजाया गया है. सुरक्षा के लिए 360 डिग्री सीसीटीवी कैमरे, इमरजेंसी बटन और ड्राइवर से संपर्क की सुविधा दी गई है. महिलाओं और दिव्यांग यात्रियों के लिए विशेष सीटें आरक्षित की गई हैं.

 

12 साल बाद पूरा हुआ सपना

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट कही जाने वाली इस मेट्रो योजना की नींव 2013 में रखी गई थी. 2014 में इसे केंद्र की मंजूरी मिली. वहीं 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका शिलान्यास किया.

 

परियोजना के निर्माण की जिम्मेदारी पटना मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (PMRCL) को दी गई. वहीं दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) को सलाहकार संस्था के रूप में चुना गया था.

 

करीब 13,925 करोड़ रुपये की लागत से बन रही इस परियोजना में बिहार सरकार, केंद्र सरकार और जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी (JICA) का योगदान है.

  

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp