Ranchi : शनिवार को जेएमएम विधायक दल की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता जेएमएम के सुप्रीमो शिबू सोरेन ने की. बैठक में आगामी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर चर्चा की गई. बैठक मे फैसला लिया गया कि राष्ट्रपति चुनाव से पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दिल्ली जाएंगे. दिल्ली में सीएम गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे. इस दौरान कुछ ग्रीवांस है, जिसे जेएमएम दूर करने की कोशिश करेगी. उसके बाद भी पार्टी यह घोषणा करेगी कि जेएमएम का समर्थन राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए को मिलेगा या यूपीए प्रत्याशी को मिलेगा. यह जानकारी जेएमएम विधायक नलिन सोरेन ने दी है. पढ़ें - शाहरुख">https://lagatar.in/shahrukh-khan-completes-30-years-first-look-from-the-film-pathan-revealed-release-date-also-revealed/">शाहरुख
खान के 30 साल पूरे, फिल्म पठान से फर्स्ट लुक रिवील, रिलीज डेट भी आयी सामने इसे भी पढ़ें - रांची">https://lagatar.in/649-people-lost-their-lives-485-were-injured-in-road-accidents-in-ranchi-from-january-2021-to-april-2022/">रांची
में जनवरी 2021 से अप्रैल 2022 तक सड़क दुर्घटना में 649 लोगों ने गवायी जान, 485 लोग हुए घायल बैठक के बाद जेएमएम विधायक दल की बैठक में लिये फैसले पर पूछे सवाल के जवाब में सुप्रीयो भट्टाचार्य ने मीडिया को बताया कि आज सारी राजनीतिक घटनाओं पर चर्चा हुई. बैठक में राष्ट्रपति चुनाव पर भी चर्चा हुई. सहमति यह बनी है कि पार्टी किस प्रत्याशी को समर्थन देगी, यह चुनाव आने की स्थिति पर तय होगी. इसे भी पढ़ें -माओवादी">https://lagatar.in/maoist-commander-surrenders-with-german-weapon-hk-33/">माओवादी
कमांडर ने जर्मन हथियार एचके-33 के साथ किया सरेंडर [wpse_comments_template]
राष्ट्रपति चुनाव से पहले सीएम दिल्ली में गृह मंत्री से करेंगे मुलाकात, उसके बाद JMM करेगा घोषणा, किसे देगा समर्थन

Leave a Comment