Search

'जाट' की रिलीज से पहले 'गदर 3' पर आया अपडेट, शेयर किया पोस्ट

Lagatardesk : सनी देओल की साउथ डेब्यू फिल्म जाट 10 अप्रैल को रिलीज होगी, इससे पहले मेकर्स ने फिल्म गदर 3 पर अपडेट शेयर किय है.हाल ही में मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर दो पोस्ट शेयर किया है. पोस्टर में सनी देओल अपेन हाथ में हथोड़ा लिए नजर आ रहे है. जिसमें उनक दमदार लुक नजर आ रहा है. वही पोस्टर शेयर कर लिखा- हमारे पास गदर 3 से जुड़ी कुछ एक्साइटिंग खबर है. साथ ही इसके कैप्शन में लिखा है - सॉरी नॉट सॉरी`.
https://www.instagram.com/p/DH4_-Msv4FI/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/DH4_-Msv4FI/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Zee Studios (@zeestudiosofficial)

c">   वहीं दूसरे पोस्ट में सनी देओल का हंसता हुआ चेहरा नजर आ रहा है. और फोटो पर लिखा है, कुछ नहीं बस अप्रैल फूल बनाना था. जी हां, आज 1 अप्रैल यानि फूल डे है और मेकर्स ने सनी के फैंस के साथ मजाक कर दिया है. तो वहीं इस पोस्ट पर लोगों के कमेंट्स भी आ रहे हैं. इस पर एक यूजर ने लिखा है, गदर 3 सारे रिकॉर्ड्स तोड़ेगी. दूसरा यूजर लिखता है, भले ही आपने हमारा फूल बनाया हो, लेकिन हमें गदर 3 का इंतजार रहेगा. बता दें, साल 2001 में फिल्म गदर-एक प्रेम कथा रिलीज हुई थी और 22 साल बाद गदर 2 साल 2023 में रिलीज हुई थी.      

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp