Chaibasa: लोकसभा चुनाव को लेकर जिला में सोमवार को वोटिंग होना है. इससे पहले सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की साजिश को नाकाम कर दिया. सुरक्षाबलों ने रविवार को जिले के नक्सल प्रभावित टोंटो थाना क्षेत्र के जोजाहातू और हेसाबांध के बीच जंगली क्षेत्र से नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की इरादे से लगाए गए पांच किलो का आईडी बरामद किया. सुरक्षा की दृष्टिकोण से आईईडी को इस स्थान पर विनष्ट कर दिया गया.
इसे भी पढ़ें –गैंगरेप से आहत BAU की छात्रा का आत्महत्या मामला: पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार
नक्सलियों के खिलाफ जारी है अभियान
एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछू, चमन, कांडे, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन अपने दस्ते के सदस्यों के साथ कोल्हान क्षेत्र में तोड़फोड़ की फिराक में घूमने की सूचना मिली थी. जिसके आलोक में चाईबासा पुलिस की एक टीम, कोबरा 209 बीएन, 203 बीएन, 205 बीएन, झारखंड जगुआर और सीआरपीएफ 60 बीएन, 197 बीएन, 157 बीएन, 174 बीएन, 193 बीएन, 134 बीएन, 26 बीएन, 190 बीएन, 11 बीएन संयुक्त अभियान दल का गठन कर लगातार अभियान चलाया जा रहा है.
इसी क्रम में 10 अक्टूबर 2023 से एक संयुक्त अभियान गोईलकेरा थाना अंतर्गत ग्राम कुइड़ा, छोटा कुइड़ा, मारादिरी, मेरालगाड़ा, हाथीबुरू, तिलायबेड़ा, सीमावर्ती क्षेत्र बोयपैसांग, कटंबा, बायहातू, बोरॉय, लेमसाडीह के सीमावर्ती क्षेत्र और टोंटो थाना अंतर्गत ग्राम हुसिपी, राजाबासा, तुम्बाहाका, रेगड़ा, पाटतोरब, गोबुरु, लुइया के सीमावर्ती क्षेत्र में शुरू किया गया है.
इसे भी पढ़ें –पीएम मोदी ने मनीष जायसवाल को दिया जीत का मंत्र
Leave a Reply