Ranchi: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि जामताड़ा, धनबाद, गिरिडीह और खूंटी में नए मेडिकल कॉलेज खुलने से राज्य में स्वास्थ्य क्रांति की शुरुआत हो चुकी है.
उन्होंने कहा कि एक समय था जब लोग जामताड़ा को पहचानते भी नहीं थे, लेकिन आज वही जामताड़ा अपने नाम से जाना जा रहा है, जहां से अब डॉक्टर निकलेंगे. यह सिर्फ एक इमारत नहीं बल्कि उनके लंबे संघर्ष, बड़ी सोच और जनता के विश्वास का परिणाम है.
डॉ अंसारी ने कहा कि मेडिकल कॉलेज बनने से स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ेंगी, रोजगार और शिक्षा के अवसर मिलेंगे और क्षेत्र का आर्थिक विकास होगा. उन्होंने कहा कि जामताड़ा का सपना अब जनता के सहयोग और आशीर्वाद से हकीकत बन चुका है. यह झारखंड की नई पहचान और प्रगति की दिशा में बड़ा कदम है.
उन्होंने बताया कि यह पहला चरण है और दूसरे चरण में गोड्डा, साहिबगंज, सरायकेला और पाकुड़ में भी मेडिकल कॉलेज स्थापित किए जाएंगे. डॉ अंसारी ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में डॉक्टरों की कमी अब दूर होगी और मरीजों को इलाज के लिए बड़े शहर नहीं जाना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि जब स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी एक डॉक्टर के हाथ में होती है, तो बदलाव अपने आप दिखाई देता है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment