- डॉक्टरों ने की सतर्कता बरतने की अपील
Begusarai : जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां मधुमक्खी के डंक मारने से एक युवक की जान चली गई गई. मृतक की पहचान मटिहानी थाना क्षेत्र के छितरौर गांव निवासी पंकज सिंह के रूप में हुई है. इस घटना ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है.
मधुमक्खी के डंक मारने पर तबीयत बिगड़ी
घटना के संबंध में बताया जाता है कि पंकज रविवार को अपनी बहन से मिलने डंडारी गया था. वहां घर के बाहर बैठकर बातें कर रहा था. तभी एक मधुमक्खी ने उसे डंक मार दिया. शुरुआत में किसी ने इस पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया.
सबको लगा यह सामान्य जलन या खुजली वाली बात होगी. मगर कुछ ही मिनटों में पंकज की हालत बिगड़ने लगी. उसे सांस लेने में तकलीफ होने लगी, शरीर सुन्न पड़ने लगा और स्थिति गंभीर हो गई.
परिजन तुरंत उसे पास के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया. लेकिन हालत बिगड़ती देख उसे बेगूसराय सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही पंकज ने दम तोड़ दिया.
ऐनाफिलैक्टिक शॉक हो सकता है कारण
स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि यह मामला ऐनाफिलैक्टिक शॉक (Anaphylactic Shock) का हो सकता है. एक प्रकार की तीव्र एलर्जिक प्रतिक्रिया, जो कुछ लोगों में कीड़े के डंक, खासकर मधुमक्खी या ततैया के डंक से होती है.
इस स्थिति में व्यक्ति को सांस लेने में कठिनाई, ब्लड प्रेशर गिरना और कभी-कभी दिल की धड़कन रुकने जैसी गंभीर समस्याएं हो सकती हैं. समय पर इलाज न मिले तो यह जानलेवा हो सकती है.
डॉक्टरों ने सतर्कता बरतने की अपील की
स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है. कहा कि कीड़ों के डंक, जिन्हें हम अक्सर हल्के में लेते हैं, कभी-कभी जानलेवा साबित हो सकते हैं. यदि किसी व्यक्ति को डंक लगने के बाद सांस लेने में दिक्कत, चक्कर, तेज सूजन या उल्टी-जैसे लक्षण दिखें, तो तुरंत मेडिकल सहायता लेनी चाहिए.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment