Search

बेगूसरायः गंगा में नहाने गए चार दोस्त, तीन की डूबकर मौत

Begusarai: गंगा में नहाने गए चार दोस्तों में तीन की डूबने से मौत हो गई है. घटना मटियानी थाना क्षेत्र के खोरामपुर घाट की है. मृतकों की पहचान नगर थाना क्षेत्र के चट्टी रोड के रहने वाले किशोर कुमार साह के 18 वर्षीय पुत्र किशन कुमार, पवन चौधरी के 18 वर्षीय पुत्र रिशु कुमार और कृष्ण मोहन के 15 वर्षीय पुत्र अनुराग कुमार के रूप में की गई है. जिस युवक की जान बचा ली गई उसका नाम गौरव कुमार है.

नहाने के दौरान गहरे पानी में चले गए सभी लड़के

जानकारी के अनुसार, चार दोस्त आज सुबह गंगा स्नान करने के लिए खोरमपुर घाट गए थे. नहाने के दौरान गहरे पानी में चले जाने की वजह से चारों डूबने लगे. डूबते हुए लड़कों ने चिल्लाना शुरू किया. इसके बाद घाट पर मौजूद स्थानीय लोगों ने एक को नदी से किसी तरह बाहर निकालकर उसकी जान बचाई. जबकि तीन लड़कों की पानी में डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने सभी शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसे भी पढ़ें-लखीमपुर">https://lagatar.in/lakhimpur-violence-ashish-mishra-sent-three-day-police-remand/">लखीमपुर

हिंसा: आशीष मिश्रा को तीन दिनों की पुलिस रिमांड पर भेजा गया
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp