Search

बेगूसराय :  अवैध शराब कारोबारियों ने पुलिस टीम पर किया हमला, पांच जवान घायल

Begusarai:  अवैध शराब कारोबारियों ने छापेमारी करने जा रही पुलिस टीम पर हमला किया है. इस हमले में एक चौकीदार सहित पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के भीठ गांव की है.


छापेमारी करने जाने के दौरान रास्ते पर हमला

जानकारी के मुताबिक, पुलिस टीम अवैध शराब कारोबार की सूचना पर भीठ गांव की ओर जा रही थी. इसी दौरान कुछ शराब कारोबारियों ने रास्ता रोक लिया और अचानक पुलिस पर हमला कर दिया.

 

ईंट-पत्थर बरसाए और वाहन के शीशे तोड़ डाले

हमलावरों ने पुलिस पर ईंट-पत्थर बरसाए और वाहन के शीशे तोड़ डाले. इस हमले में जवान चिकू कुमार सिंह, मिंटू कुमार, राजू कुमार, चौकीदार रविंद्र कुमार और दो महिला कांस्टेबल घायल हुईं हैं.

 

फायरिंग भी की, पुलिस ने की जवाबी कार्रवाई 

उपद्रवियों ने तीन राउंड फायरिंग की. पुलिस ने भी आत्मरक्षा में पांच राउंड हवाई फायरिंग की, जिसके बाद हमलावर मौके से भाग निकले.


पुलिस की टीम दल बल के साथ मौके पर पहुंची

घटना की सूचना मिलते ही तेघरा डीएसपी कृष्ण कुमार, थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, एसआई अजय कुमार सिंह और वीरपुर अंचलाधिकारी भाई वीरेंद्र भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और हालात को नियंत्रित किया.

 

इलाके में तनाव की स्थिति 

पुलिस ने घायल कर्मियों को प्राथमिक उपचार कराया. इसके बाद इलाज के लिए भगवानपुर पीएचसी भेजा गया. साथ ही दो महिला कारोबारियों सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल क्षेत्र में तनाव बना हुआ है, लेकिन स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp