Search

बेगूसराय : अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो नियोजित शिक्षक समेत 9 तस्कर गिरफ्तार

Begusarai :  बिहार के बेगूसराय जिले के लाखों थाना क्षेत्र स्थित 55 टोला में एक अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस ने फैक्ट्री में छापेमारी कर 9 तस्कर को गिरफ्तार किया है. इसमें 6 पुरुष और तीन महिलाएं शामिल हैं. गिरफ्तार लोगों में दो नियोजित शिक्षक हैं, जो मिनी गन फैक्ट्री के मास्टरमाइंड बताये जा रहे हैं. फैक्ट्री से 12 अर्ध निर्मित पिस्टल, 24 बैरल, एक लेथ मशीन, मिलिंग मशीन, ड्रिल मशीन, ग्राइंडर मशीन और 18 हजार रुपया के साथ कई सामान बरामद हुए हैं. पुलिस ने मकान को सील करके आगे की जांच में जुट गयी है. (पढ़ें, अदालत">https://lagatar.in/university-above-court/">अदालत

से ऊपर विश्वविद्यालय)

रिटायर्ड सरकारी कर्मी के घर में अवैध तरीके से किया जा रहा था हथियार निर्माण

जानकारी के अनुसार, बेगूसराय पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रिटायर्ड सरकारी कर्मी के भवन में अवैध तरीके से हथियार का निर्माण किया जा रहा है. सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दिल्ली जल बोर्ड के सेवानिवृत कर्मचारी परमानंद राय के घर पर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने वहां से 6 पुरुष और तीन महिला तस्कर को गिरफ्तार किया. फैक्ट्री से पुलिस ने 12 अर्ध निर्मित पिस्टल, 24 बैरल, एक लेथ मशीन, मिलिंग मशीन, ड्रिल मशीन, ग्राइंडर मशीन और 18 हजार रुपया के साथ कई सामान बरामद किये हैं. इसे भी पढ़ें : स्टेडियम">https://lagatar.in/27-august-read-the-big-news-of-jharkhand-and-the-country-in-your-favorite-newspaper-shubham-sandesh/">स्टेडियम

बंद, दफ्तर खुला, अदालत से ऊपर विश्वविद्यालय?, समस्तीपुर कोर्ट में दो कैदियों को मारी गोली, हर्ल में होगा सल्फर कोटेड यूरिया गोल्ड का उत्पादन समेत कई अहम खबरें पढ़ें अपने प्रिय अखबार शुभम संदेश में

दोनों नियोजित शिक्षक अवैध मिनी गन फैक्ट्री चलाने को लेकर जा चुके हैं जेल

बेगूसराय एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में मुंगेर जिला के रहने वाले राजकुमार चौधरी और अजय कुमार चौधरी दोनों शिक्षक हैं. दोनों बेगूसराय में मकान किराये पर लेकर अवैध हथियार का निर्माण कर रहे थे. अवैध मिनी गन फैक्ट्री चलाने को लेकर दोनों शिक्षक बंगाल में कई दिनों तक जेल में रहे हैं. जेल से बाहर आने के बाद दोनों ने बेगूसराय में अवैध हथियार निर्माण के लिए मिनी गन फैक्ट्री लगा लिया था. योगेंद्र कुमार ने बताया कि किन-किन लोगों को हथियार बेचा गया है और इस धंधे में कौन-कौन शामिल हैं, पुलिस इसका पता लगा रही है. इसे भी पढ़ें : बढ़ेगी">https://lagatar.in/the-trouble-of-5-former-ministers-including-raghuvar-will-increase/">बढ़ेगी

रघुवर समेत 5 पूर्व मंत्रियों की मुसीबत
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp