Begusarai: पुलिस ने 35 गायों से भरे एक ट्रक को पकड़ा. वहीं ट्रक ड्राइवर भागने में सफल रहा, जबकि खलासी पकड़ा गया. मिली जानकारी के अनुसार जय महाकाल संगठन के सदस्यों ने समस्तीपुर की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक को देखा. उस पर 35 गायें लदी हुई थीं. संगठन ने इसकी जानकारी दलसिंहसराय प्रशासन को दी और ट्रक का पीछा करना शुरू कर दिया.
ट्रक ड्राइवर ने बछवाड़ा के मुरली टोल प्लाजा पर टोल गेट तोड़कर भागने की कोशिश की, लेकिन संगठन के सदस्य पीछा करते रहे. आखिर में पुलिस के सहयोग से ट्रक को बरौनी जीरो माइल के पास पकड़ लिया. ट्रक ड्राइवर मोहम्मद कयूम फरार हो गया, जबकि महमूद आलम को पुलिस ने पकड़ लिया. पूछताछ में महमूद ने बताया कि ट्रक सिवान के निवासी मोहम्मद अमजद का है. पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि गायों को कहां से लाया गया और कहां भेजा जा रहा था.
बता दें कि एनएच से होकर गुजरने वाले इस मार्ग से बड़ी संख्या में गायों को किशनगंज और सीमावर्ती क्षेत्रों से बांग्लादेश तक भेजा जाता है. हिंदूवादी संगठन इस तस्करी को रोकने की कोशिश करते हैं और पुलिस को समय-समय पर सूचित करते हैं. पुलिस जब सक्रिय होती है तो गौ-तस्कर पकड़े जाते हैं.
इसे भी पढ़ें – ट्रंप-जेलेंस्की के बीच तीखी बहस, रूस ने खुशी जताई, कहा, जेलेंस्की को जोरदार तमाचा मिला…
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3