Begusarai : बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार हो रहे एक्शन के बावजूद भ्रष्ट सरकारी अधिकारी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला बेगूसराय से सामने आया है, जहां निगरानी विभाग की टीम ने एक घूसखोर सीओ और डाटा एंट्री ऑपरेटर को दो लाख रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. निगरानी के इस एक्शन से हड़कंप मच गया है.
दरअसल, निगरानी विभाग को शिकायत मिली थी कि डंडारी ब्लॉक में तैनात सीओ राजीव कुमार और वहां का डाटा एंट्री ऑपरेटर भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और लोगों से काम करने के बदले मोटी रकम वसूल रहे हैं. शिकायत की जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद निगरानी विभाग की टीम मंगलवार को बेगूसराय पहुंची.
निगरानी की टीम ने डंडारी ब्लॉक में जाल बिछाया और जैसे ही सीओ राजीव कुमार और डाटा एंट्री ऑपरेटर कुंदन कुमार घूस के रूप में दो लाख रुपए पीड़ित शख्स से ले रहे थे, तभी निगरानी की टीम ने धावा बोल दिया और दोनों को रंगेहाथ धर दबोचा. पूछताछ के बाद दोनों को निगरानी की टीम अपने साथ ले गई है.
Leave a Comment