Search

बेगूसराय : युवक ने की आत्महत्या, परिजनों ने पत्नी के प्रेमी पर लगाया हत्या का आरोप

Begusarai :  जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र अंतर्गत आहोक घाट कीर्ति टोल निवासी एक युवक ने दिल्ली में आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान पांडव यादव के रूप में हुई है, जो दिल्ली में ड्राइवरी का काम करता था.जानकारी के अनुसार, 17 सितंबर को पांडव यादव ने दिल्ली स्थित अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना परिजनों को मिलने के बाद वे दिल्ली पहुंचे और 19 सितंबर की देर शाम शव को गांव लेकर आए. अगले दिन मुंगेर घाट पर अंतिम संस्कार किया गया.

 

पत्नी के प्रेम प्रसंग और वायरल वीडियो से था आहत


परिजनों का आरोप है कि आत्महत्या की वजह पत्नी के कथित प्रेम प्रसंग और एक आपत्तिजनक वीडियो था, जिसे देखकर पांडव मानसिक रूप से टूट गए थे. परिजनों और ग्रामीणों का दावा है कि मृतक की पत्नी और गांव के ही युवक निर्मल के बीच पिछले एक साल से संबंध थे.आरोप है कि मृतक की अनुपस्थिति में दोनों की मुलाकातें होती थीं और इस दौरान एक आपत्तिजनक वीडियो भी बनाया गया, जिसे बाद में ब्लैकमेलिंग के लिए इस्तेमाल किया गया.

 

परिजनों का यह भी कहना है कि पांडव ने तीन साल पहले बाजार में एक कट्ठा जमीन अपनी पत्नी के नाम पर खरीदी थी, और अब उसका प्रेमी उस जमीन को अपने नाम करवाने का दबाव बना रहा था. इसी तनाव और अपमान के चलते पांडव ने यह कदम उठाया.

 

परिजनों ने बताया साजिश, पुलिस जांच में जुटी


मृतक के परिजन और स्थानीय ग्रामीण इस घटना को आत्महत्या नहीं, बल्कि मानसिक उत्पीड़न से प्रेरित साजिश बता रहे हैं. उनका कहना है कि पांडव को लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था.घटना के बाद मृतक का परिवार सदमे में है. पिता निर्धन यादव गहरे शोक में हैं और कोई बात करने की स्थिति में नहीं हैं. वहीं, मृतक की पत्नी भी मानसिक रूप से बेहद आहत बताई जा रही है.फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों की भी पड़ताल की जा रही है.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp