Search

बेगूसराय : युवक की पीट-पीटकर हत्या, 47-56 गैंग पर लगा आरोप

Bihar :   बिहार के बेगूसराय में एक युवक की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी. यह घटना नगर थाना क्षेत्र के बिशनपुर स्थित मनोकामना मंदिर के पास घटी है. मृतक की पहचान वार्ड-43 बचनू लाल टोला निवासी प्रवीण कुमार (25 वर्षीय) के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि प्रवीण को गांव के ही कुछ युवकों ने काम के बहाने बुलाया और फिर उसकी पीट-पीटकर जान ले ली. प्रवीण के माता-पिता दिल्ली में रहते हैं और वह गांव में अकेला रहता था. परिजनों के मुताबिक, इसी वजह से इलाके के बदमाश उसे अक्सर परेशान करते थे. परिजनों का आरोप है कि कुख्यात सैंतालीस-छप्पन गैंग के लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है. घटना के बाद इलाके में तनावपूर्ण माहौल है. गुस्साये ग्रामीणों ने विष्णुपुर रोड पर शव रखकर प्रदर्शन किया और सड़क को घंटों जाम कर दिया. जब शाम में पुलिस पोस्टमार्टम के लिए शव लेने पहुंची, तो स्थानीय लोगों और पुलिस के बीच झड़प भी हो गयी. इसी दौरान लोगों ने एक आरोपी करण कुमार को पकड़ लिया, जिसे पुलिस ने भीड़ से सुरक्षित निकाल कर गिरफ्तार कर लिया. सदर डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया कि हत्या की जांच की जा रही है. आरोपित करण से भी पूछताछ की जा रही है और अन्य संदिग्धों की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है. सभी आरोपी स्थानीय निवासी बताये जा रहे हैं. मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गयी है और आगे की कानूनी प्रक्रिया चल रही है.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp