Search

एनएच 33 पर मुखियाडांगा पार्किंग के पीछे बदमाशों ने कॉपर निकालने के लिए लगाई आग, हो सकती है बड़ी दुर्घटना

Jamshedpur : जमशेदपुर एनएच 33 पर बड़ाबांकी के पास मुखियाडांगा में कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है. मुखियाडांगा में ट्रक, ट्रेलर और टैंकरों के लिए निजी पार्किंग स्थल बनाया गया है. उसके पीछे पूर्व से ही कचरा डंप किया गया है. माल लदे भारी वाहनों के वहां खड़े रहने से बदमाश भी सक्रिय रहते हैं. वे ट्रकों से कॉपर और अन्य माल चोरी कर कचरे के ढेर में छुपा देते हैं. बाद में कॉपर निकालने के लिए उसमें आग लगा देते हैं. शुक्रवार की सुबह भी बदमाशों ने वहां छुपाए गए कॉपर को निकालने के लिए आग लगा दी और देखते ही देखते आग ने काफी बढ़ गई. बदमाशों ने पहले तो आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन असफल रहने पर फरार हो गए. वहीं पास में ट्रक, ट्रेलर और एचपी गैस के टैंकर भी खड़े थे. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/12/MUKHIADANGA-300x167.jpg"

alt="" width="300" height="167" /> इसे भी पढ़ें : शेयर">https://lagatar.in/selling-in-the-stock-market-sensex-opened-with-a-loss-of-246-points-titans-shares-fell-3-point-54-percent/">शेयर

बाजार में बिकवाली, सेंसेक्स 246 अंक टूटकर खुला, टाइटन के शेयर 3.54 फीसदी लुढ़के
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/12/MUKHIADANGA-AAG-1-300x163.jpg"

alt="" width="300" height="163" /> आग की लपटें वाहनों तक पहुंच रही थीं. जिन वाहनों के चालक वहां मौजूद थे, उन्होंने अपनी गाड़ियां हटा लीं. आग फैलता देख वहां के लोग उसे बुझाने में जुट गए. आग बुझाने में उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ी. उल्लेखनीय है कि बदमाश वाहनों से सामान चोरी करते हैं. जिन सामान में कॉपर रहता है उसमें से उसे निकालने के लिए वे लोग आग लगा देते हैं. आज वही आग फैलने लगी तो बदमाशों ने उसे बुझाने की कोशिश की और नाकाम रहने पर फरार हो गए. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp