Search

बहरागोड़ा : युवा समाजसेवी स्व. शुभ्रपूजन घोष की स्मृति में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

Bahragora : भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष तथा राइट्स लिमिटेड के स्वतंत्र निदेशक डाॅ. दिनेशानंद गोस्वामी के प्रयास से रविवार को बहरागोड़ा प्रखंड के पाचांडो गांव में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. आठ डाक्टरों टीम ने 692 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की एवं चिकित्सीय सलाह दिये. इस स्वास्थ्य शिविर में रक्त जांच, रक्तचाप जांच तथा ईसीजी की निःशुल्क सुविधा उपलब्ध करायी गई थी. डाक्टरों के परामर्श पर सभी मरीजों को निःशुल्क दवाईयां वितरित की गयी. मोतियाबिंद से ग्रस्त नेत्र रोगियों का जमशेदपुर के संजीव नेत्रालय में मुफ्त आपरेशन कराया जायेगा. [caption id="attachment_347670" align="aligncenter" width="360"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/WhatsApp-Image-2022-07-03-at-5.19-1-360x180.jpg"

alt="" width="360" height="180" /> जांच के लिए बैठे ग्रामीण[/caption] इसे भी पढ़ें : बहरागोड़ा">https://lagatar.in/baharagora-mla-samir-mahanti-attended-jyoti-pahari-puja/">बहरागोड़ा

: ज्योति पहाड़ी पूजा में शामिल हुए विधायक समीर महंती
रांगुनियां गांव के युवा समाजसेवी स्व. शुभ्रपूजन घोष की स्मृति में आयोजित स्वास्थ्य शिविर का विशिष्ट अतिथियों ने उद्घाटन किया. उद्घाटन समारोह को भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. दिनेशानंद गोस्वामी, समाजसेवी डाॅ. कृष्णरंजन साव, शक्ति पद बारिक, जिला पार्षद भूपति नायक, सुप्रिया सीट, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्री वत्स घोष, रंजीत बाला ने संबोधित किया. इस अवसर पर बहरागोड़ा मंडल अध्यक्ष राजकुमार कर, बड़सोल मंडल अध्यक्ष आशीष महापात्रा, भक्ति श्री पंडा, उत्पल पैड़ा, विपल्व शंकर दे, रामहरि कांड, बहुलिया पंचायत के उपमुखिया असीम सेनापति, पंचायत समिति सदस्य निमाई चांद पैड़ा, अमल बेरा, मानिक दास, राज महापात्रा, मानस भुईंया, शिवशंकर श्यामल, शिबू सांतरा, कार्तिक पैड़ा, यादव पात्र, जयकृष्ण पैड़ा, रेवती भुईंया, सत्यवान साव, डाॅ अर्धेन्दु साव, अनुकुल साव, संजीव पैड़ा, तरूण साव, विजय कारेक, कमल कुमार भुईंया, बसंत भुईंया, मिहिर लेंका, बीरेन बाग, मोतीलाल सिंह, बुधुराम संड, भगीरथ संड, विष्णु पद दास, रंजन पाईकिरा, आशीष सीट, रवीन देहुरी, प्रह्लाद संड ,बबलु दलाई, अशोक भालु, टुम्पा भुईंया, पूजा घोष, मुनमुन पैड़ा, कविता कारेक, पुष्पा बेरा, मीनाक्षी घोष विशेष रूप से सक्रिय रहेे्. वरीय डाॅक्टर रामकुमार, डॉ. टी. के. महन्ती, डाॅ किरण सिंह, डाॅ. एस. एस. सिंह, डाॅ. नीरज मिश्रा, डाॅ. सुमन साव, डाॅ. रोहित कुमार झा, डाॅ. रंजन कुमार, संजीव नेत्रालय के नेत्र चिकित्सकों तथा जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने मरीजों को चिकित्सीय सलाह प्रदान की. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp