Search

डीएसई ऑफिस में वीजिटर्स के लिए लगी बेंच ईंट के सहारे टिकी

Jamshedpur : जिला शिक्षा विभाग की बदहाली का अंदाजा वीजिटर्स के लिए लगाए गए टुटे बेंच से ही लगाया जा सकता है. कार्यालय के बाहर रखी आधी बेंच ईंट के सहारे टिकी हुई है, वहीं आधी बेंच टूटी अवस्था में बिना किसी सहारे के टिकी हुई है. यदि कोई भी बाहरी व्यक्ति अधिकारियों के इंतजार में उसपर बैठता है तो बेंच किसी भी वक्त धराशाई हो सकती है. यहां संभावित व्यक्ति के दुर्घटनाग्रस्त होने कि संभावना बढ जाती है. लेकिन जिला शिक्षा विभाग का इस ओर कोई भी ध्यान नहीं है. ऑफिस के रखरखाव के लिए सरकारी कोष में पैसे का इस्तेमाल केवल अधिकारियों के केबिन में ही होता है. केबिन के बाहर की बदहाली के मंजर में सुधार के लिए न तो कोई फण्ड काम आता है और न ही अधिकारियों का कोई प्रयास नजर आता है.   [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp