Garhwa: मंईयां सम्मान योजना को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह था. शुरुआत में राशि भी मिली, लेकिन बाद में मिलने में देरी होने लगी. ऐसा ही मामला जिले के खरौंधी से है. जहां मंईयां योजना के लाभ से कई महिलाएं वंचित हो गई हैं. योजना की राशि के लिए प्रतिदिन महिलाएं प्रखंड कार्यालय आ रही हैं. कार्यालय पहुंचकर पदाधिकारी से भी मिल रही हैं. लेकिन उन्हें कोई ठोस जवाब नहीं मिल रहा है. इससे उनमें नाराजगी बढ़ती जा रही है.
इसमें अंजिला देवी, शारदा देवी, सुषमा देवी, चिंता देवी, सोमरी देवी, रीना देवी, तेतरी देवी, पुष्पा देवी और चंदा देवी समेत कई महिलाएं हैं. इन महिलाओं का कहना है कि हमलोगों को मंईयां सम्मान योजना क्यों नहीं मिल रहा है, कार्यालय में कोई बताने वाला नहीं है. कहा कि योजना लिए पंचायत में आयोजित आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में आवेदन कर रजिस्ट्रेशन करवाए थे. सारी प्रक्रिया पूरी की थी. उसके बाद भी राशि नहीं मिल रही है. कहा कि जल्द इसका लाभ नहीं मिला तो प्रखंड कार्यालय का घेराबंदी करेंगे.
भाजपा नेता सह प्रमुख प्रतिनिधि राजेश कुमार रजक ने कहा प्रतिदिन प्रखंड कार्यालय पर हर दिन महिलाएं मंईयां सम्मान योजना के लाभ के लिए पहुंच रही हैं. उन्हें लाभ दिलाने में कोई रूचि नहीं ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रशासन योजना से वंचित महिलाओं को उसका लाभ दिलाए. अगर जल्द लाभुकों को योजना का लाभ नहीं दिलवाया गया तो बाध्य होकर सड़क से लेकर प्रखंड कार्यालय तक आंदोलन करेंगे. इसे लेकर सरकार को गंभीर होना चाहिए.
इसे भी पढ़ें – लोकसभा में पीएम मोदी की महाकुंभ स्पीच पर राहुल गांधी ने कहा, वहां जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि तक नहीं दी
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3