Ranchi: ओरमांझी प्रखंड मुख्यालय में गुरुवार को काफी संख्या में मंईयां सम्मान योजना के काटे गए लाभुकों की भीड़ पहुंची. योजना की राशि नहीं मिलने से महिलाएं काफी परेशान थीं. महिलाओं का कहना था कि सरकार ने हमलोगों को इस लाभ से क्यों वंचित कर दिया, यह समझ से परे है. जबकि पहले हमलोगों के खाते में तीन चार किस्त कैसे आ चुका है. हमलोग मंईयां योजना की सभी अर्हताओं को पूरा करते हैं. इसके बाद भी लाभ से वंचित कर दिया गया. प्रखंड कार्यालय के कंप्टूटर कक्ष के पास सभी महिलाएं कतारबद्ध खड़ी थीं. सभी महिलाएं कंप्यूटर ऑपरेटर विनय कश्यप से मिलकर इस समस्या को दूर करने की गुजारिश कर रही थीं. इसे भी पढ़ें – छत्तीसगढ़">https://lagatar.in/security-forces-killed-22-naxalites-in-bijapur-and-kanker-of-chhattisgarh-18-bodies-recovered-one-soldier-martyred/">छत्तीसगढ़
: बीजापुर और कांकेर में सुरक्षाबलों ने 22 नक्सली मार गिराये, 18 शव बरामद, एक जवान शहीद
रांची: मंईयां सम्मान योजना की राशि नहीं मिलने से लाभुक परेशान

Leave a Comment