Ranchi: मंईयां सम्मान योजना की लाभुकों के लिए अच्छी खबर है. दरअसल क्रिसमस के पहले इस योजना की लाभुक बहनों के खातों में पैसे ट्रांसफर होने की उम्मीद है. चूंकि द्वितीय अनुपूरक बजट को राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार की मंजूरी मिल चुकी है. बुधवार को ही राज्यपाल ने बजट पर अपनी मंजूरी दे दी है. जिसके बाद विधि विभाग की ओर से अधिसूचना जारी करते ही वित्त विभाग की ओर से भी पत्र जारी किया गया है. मंईयां सम्मान योजना के लिए महिला बाल एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के अंतर्गत आता है. जिसने स्वीकृति के लिए फाइल विभागीय मंत्री को भेजी है. ये विभाग सीएम हेमंत सोरेन के पास है.
वहीं सीएम की स्वीकृति मिलते ही मंईयां योजना की 55 लाख लाभुकों के खाते में पैसे आ जाएंगे. पैसे ट्रांसफर करने के लिए महिला बाल एवं सामाजिक विभाग ने सीएम के तारीख देने की मांग की है. हालांकि अंदरखाने से खबर है कि क्रिसमस के पहले ही लाभुकों के खातों में पैसे ट्रांसफर किए जाएंगे.
बता दें कि हेमंत सोरेन की सरकार बनने के बाद विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया था. उस सत्र में वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने 11 हजार 697 करोड़ 45 लाख का अनुपूरक बजट पेश किया था. जिसमें से महिला बाल विकास एवं सामांजित सुरक्षा विभाग को सबसे राशि आवंटित किया गया था. जो 6 हजार 390 करोड़ 55 लाख रुपए है.
इसे भी पढ़ें – ब्वॉयफ्रेंड के लिये दो लड़कियों ने की बीच सड़क में झोंटाझोंटी, जमकर मारे लात घूसे