Search

नामकुम प्रखंड में लाभुकों को नहीं मिला मार्च माह का राशन

Ranchi : जिले के नामकुम प्रखंड में 25 से 30 प्रतिशत राशन डीलरों को मार्च माह का राशन आवंटन नहीं हुआ है. जिसके कारण लाभुकों की बड़ी आबादी को राशन अब तक नहीं मिला है. दरअसल, 25 मार्च को नामकुम प्रखंड के असिस्टेंट गोडाउन मैनेजर और डोर स्टेप डिलीवरी अभिकर्ता द्वारा राशन डीलरों को राशन देने में गडबड़ी की जा रही थी. इस कारण असिस्टेंट गोडाउन मैनेजर और स्टेप डिलीवरी अभिकर्ता पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. जिसके कारण लाभुकों को मार्च माह का राशन नहीं मिला है. इसे भी पढ़ें-विनीत">https://lagatar.in/hearing-on-vineet-agarwals-bail-on-april-7-relief-has-been-received-from-hc/">विनीत

अग्रवाल की बेल पर 7 अप्रैल को सुनवाई, HC से मिल चुकी है राहत

रांची उपायुक्त और डीएसओ को किया गया मेल

नाम ना बताने की शर्त पर नामकुम प्रखंड के एक पदाधिकारी ने बताया कि 25 से 30 प्रतिशत राशन डीलरों को मार्च माह का राशन आवंटन नहीं होने के संबंध में उपायुक्त और जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी को मेल किया गया है. मेल में आग्रह किया गया है कि इस समस्या का वैकल्पिक उपाय निकाला जाये ताकि बाकी बचे कार्डधारियों को भी राशन मिल सके. इसे भी पढ़ें-पलामू">https://lagatar.in/palamu-five-criminals-involved-in-cement-laden-truck-robbery-case-arrested-truck-and-cement-also-recovered/">पलामू

: सीमेंट लदे ट्रक लूट कांड में शामिल पांच अपराधकर्मी गिरफ्तार, ट्रक और सीमेंट भी बरामद
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp