मंईयां योजना के लाभार्थियों को एक साथ मिलेंगे 7500 रुपये : मंत्री दीपिका पांडे सिंह

होली या महिला दिवस पर दी जायेगी मंईयां योजना की तीनों किस्त Ranchi : मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. झारखंड सरकार में ग्रामीण मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना ने बताया कि बहनों और बेटियों के खाते में कब तक राशि आयेगी. झारखंड विधानसभा बजट सत्र के दूसरे दिन जब सदन में योजना को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि तकनीकी त्रुटियों के कारण राशि समय पर नहीं भेजी जा सकी. लेकिन अब समस्या दूर कर ली गयी है. जल्द ही सभी लाभार्थियों के खातों में एक साथ तीन माह की राशि (7500 रुपये) ट्रांसफर की जायेगी. उन्होंने बताया कि होली या महिला दिवस के अवसर पर मंईयां योजना की तीनों किस्त दी जायेगी.
Leave a Comment