Search

मंईयां योजना के लाभार्थियों को एक साथ मिलेंगे 7500 रुपये : मंत्री दीपिका पांडे सिंह

होली या महिला दिवस पर दी जायेगी मंईयां योजना की तीनों किस्त Ranchi : मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है.  झारखंड सरकार में ग्रामीण मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना ने बताया कि बहनों और बेटियों के खाते में कब तक राशि आयेगी. झारखंड विधानसभा बजट सत्र के दूसरे दिन जब सदन में योजना को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि तकनीकी त्रुटियों के कारण राशि समय पर नहीं भेजी जा सकी. लेकिन अब समस्या दूर कर ली गयी है. जल्द ही सभी लाभार्थियों के खातों में एक साथ तीन माह की राशि (7500 रुपये) ट्रांसफर की जायेगी. उन्होंने बताया कि होली या महिला दिवस के अवसर पर मंईयां योजना की तीनों किस्त दी जायेगी.

लाभार्थियों को बिना किसी बाधा के योजना का लाभ मिले, सरकार यह सुनिश्चित कर रही

दीपिका पांडे सिंह ने यह भी कहा कि हेमंत सोरेन सरकार अपने वादों को पूरा करने की क्षमता रखती है. उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत दी जाने वाली राशि को 1000 रुपये से बढ़ाकर 2500 रुपये किया गया था. हालांकि कुछ तकनीकी दिक्कतों के कारण राशि के वितरण में बाधाएं आयीं. लेकिन इसे ठीक कर लिया गया है. कहा कि सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि लाभार्थियों को बिना किसी बाधा के योजना का पूरा लाभ मिले.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp