Bokaro: जिला समाहरणालय में डीडीसी कीर्ती श्री ने आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि सभी प्रखंडों में आयुष्मान मित्र नहीं थे, लेकिन अब सभी जगह आयुष्मान मित्र हैं. इसलिए प्रदर्शन में अविलंब सुधार लाएं. उन्होंने कहा कि ने प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी अपने आयुष्मान मित्रों के कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग करें. डीडीसी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और अनुमंडल अस्पतालों में आयुष्मान भारत योजना का प्रचार–प्रसार करने का निर्देश दिया. इसे भी पढ़ें- यूरोप">https://lagatar.in/europe-tour-pm-modi-becomes-part-of-india-nordic-summit/">यूरोप
दौरा : भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन का हिस्सा बने पीएम मोदी DDC ने कहा कि आयुष्मान मित्र के बैठने की व्यवस्था ऐसी जगह करें जहां आम लोगों का पहुंच आसान हो. उन्होंने कहा कि जिन लोगों के पास आयुष्मान भारत का कार्ड है, उन्हें अस्पताल में बेहतर चिकित्सीय सुविधा मिलनी चाहिए. उपचार के लिए उनके द्वारा किसी तरह का कोई राशि खर्च नहीं हो. DDC ने सभी सीएचसी, अनुमंडल अस्पताल और सदर अस्पताल में कार्यरत सभी चिकित्सा पदाधिकारी/कर्मी को अपनी उपस्थिति बायोमैट्रिक से बनाने को कहा. कहा कि इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. डीडीसी ने कहा कि आयुष्मान भारत के तहत जिले के लाभुक मरीजों की नियमित समीक्षा होगी. खराब प्रदर्शन करने वाले आयुष्यमान मित्रों/चिकित्सा पदाधिकारी को चिह्नित कर कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी. इसे भी पढ़ें- डेनमार्क">https://lagatar.in/modis-appeal-in-denmark-every-indian-send-5-foreign-friends-to-visit-india-you-become-a-national-ambassador/">डेनमार्क
में मोदी की अपील- हर भारतीय 5 विदेशी दोस्तों को भारत दर्शन के लिए भेजें, आप राष्ट्रदूत बनें [wpse_comments_template]
आयुष्मान भारत योजना के लाभुकों की नियमित समीक्षा होगी : बोकारो DDC

Leave a Comment