Search

बेंगाबाद : हथियार के बल पर जेवरात समेत नगदी लेकर हुए फरार

चार नकाबपोश अपराधियों ने मां-बेटे को बंधक बनाकर दिया वारदात को अंज़ाम
Bengabad (Giridih) : तिलक समारोह में गए एक व्यक्ति के घर पर धावा बोल कर अपराधियों ने लूट की बड़ी वारदात को ज़ाम दिया है. अपराधियों ने घर में सो रहे मां बेटो को हथियार की नोक पर बंधक बनाकर घटना को अंज़ाम दिया. घटना जिला के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के चपुआडीह पंचायत के बिशनपुर निवासी भोला मंडल के घर शुक्रवार रात की घटी है. पीड़ित परिवार ने शनिवार 24 जून को थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. बताया कि अपराध कर्मियों ने घर में रखे 70 हजार नगद और लगभग एक लाख मूल्य का जेवरात लूट कर फरार हो गए. भोला मंडल ने कहा कि वो अपने परिवार के कुछ सदस्यों के साथ अपनी भतीजी के तिलक समारोह में भाग लेने देवघर गये थे. घर पर भोला मंडल का पुत्र शिवचरण मंडल और उसकी मां अकेली थी. रात के करीब 12.30 बजे चार की संख्या में नकाबपोश अपराधी आये और बाहर बरामदे में सो रहे शिवचरण मंडल को रिवाल्वर की नोक पर अपने कब्जे में लेकर हाथ बांध दिया. अपराधियो ने उसे दरवाजा खुलवाने के लिए कहा. इनकार करने पर उसके साथ मारपीट की और उसे कब्जे में लेकर जबरन घर का दरवाजा खुलवाया. दरवाजा खुलते ही अपराधकर्मी मां को भी हथियार का भय दिखा कर कब्जे में बंधक बना लिया. इसी दरम्यान दो अपराधी घर के अंदर गए और लूट पाट कर बाहर निकले. जिसके बाद दोनों मां बेटा को घर के अंदर बंद कर सभी अपराधी मौके से फरार हो गए. पीड़ित परिवार ने बताया कि अपराधकर्मियों ने घर में रखे बक्से को तोड़ कर उसमें रखे 70 हजार नगदी के अलावा एक सोना का चेन, एक चांदी का हंसुली और एक जोड़ा चांदी का कंगन समेत नए कपड़े लेकर फरार हो गए. अपराधियों के भागने के बाद दोनों मां बेटा कमरे से बाहर निकले और हल्ला कर लोगों को मामले की जानकारी दी. घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी शशि सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे घटना की जानकारी लेकर जांच पड़ताल में जुट गए. थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा. यह">https://lagatar.in/tisri-forest-department-seized-illegal-mica-laden-tractor/">यह

भी पढ़ें : तिसरी : वन विभाग ने अवैध माइका लदा ट्रैक्टर किया ज़ब्त [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp