Bengabad (Giridih) : बेंगाबाद पुलिस ने एनएच 114 ए पर राहगीरों से लूटपाट करने वाले गिरोह के एक सदस्य को मंगलवार 11 अप्रैल को गिरफ्तार किया है. आरोपी की गिरफ्तारी बेंगाबाद थाना क्षेत्र के महुआर पंचायत स्थित छताबाद से हुई है. गिरफ्तार आरोपी रवि चौधरी उर्फ रवि पांसी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. बताया गया कि आरोपी और उसके गिरोह के अन्य सदस्यों ने 9 अप्रैल की रात को गिरीडीह बेंगाबाद मुख्य मार्ग एनएच 114 ए पर नावासेर के समीप दो राहगीरों से लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया था. बेंगाबाद थाने में भुक्तभोगी के शिकायत करने के बाद पुलिस फौरन हरकत में आई और छापेमारी कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया.
पिता पुत्र बने शिकार
रविवार 9 अप्रैल की रात बेंगाबाद प्रखंड के लुप्पी पंचायत के पूर्व मुखिया राजकुमार साव अपने पुत्र के साथ स्कार्पियो से गिरीडीह से बेंगाबाद लौट रहे थे. इसी क्रम में नावासेर के समीप एक कार व बाइक पर सवार अपराधियों ने उनके वाहन को रोक कर लूट की घटना को अंजाम दिया. भुक्तभोगी मुखिया राजकुमार साव ने बताया कि कार रुकते ही आधा दर्जन से अधिक की संख्या में अपराधियों ने चारों तरफ से घेर लिया और गाड़ी की कार की चाभी निकाल ली. विरोध करने पर उनके बेटे एवं उनके साथ बेरहमी से मारपीट की गई और हथियार की नोक पर 26 हजार रुपये लूट लिए. राजकुमार साव ने बताया कि अपराधियों द्वारा मारपीट किये जाने से उनके बेटे को गंभीर चोट पहुंची है, जिसका इलाज धनबाद में कराया जा रहा है.
सब्जी विक्रेता से की छिनतई
इधर दूसरी घटना उसी रात को थाना क्षेत्र के मानजोरी पंचायत के मण्डरडीह निवासी सब्जी विक्रेता नरेश राम के साथ घटी है. नरेश राम सब्जी बेच कर गिरिडीह शहर से अपने घर लौट रहा था. तभी बाइक सवार अपराधियों ने नावासेर के पास उसकी बाइक को टक्कर मार कर गिरा दिया. जिसके बाद अपराधियों ने मारपीट करते हुए लगभग 10 हजार रुपये और मोबाइल छीन लिए. पीड़ित नरेश राम ने बताया कि बाइक पर तीन अपराधी सवार थे. बाद ने अपराधियों ने भागते हुए उनका मोबाइल फेंक दिया.
सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस
दोनों घटना के पीडितों ने बेंगाबाद थाने में आवेदन दिया. दोनों मामलों को लेकर अलग-अलग कांड अंकित किया गया है. घटना के बाद बेंगाबाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छताबाद गांव में दबिश दी और एक अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली. बेंगाबाद थाना प्रभारी शशि सिंह ने कहा कि घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ में पुलिस को महत्वपूर्ण जानकारी मिली है. लूट के बाबत उन्होंने कहा कि सब्जी बिक्रेता से पैसे की लूट हुई है जबकि पूर्व मुखिया के साथ मारपीट की घटना घटी है उनसे पैसे की लूट नहीं हुई है.
यह भी पढ़ें : गावां : रूबेला और खसरा टीकाकरण अभियान को लेकर निकली प्रभातफेरी