Bengabad (Giridih) : बेंगाबाद प्रखंड के पारडीह में आयोजित पांच दिवसीय शतचंडी महायज्ञ को लेकर 18 मार्च को कलश यात्रा निकाली गई. कलश को माथे पर रखकर 201 श्रद्धालु महिलाएं भंवरडीह तालाब से जल भर कर यज्ञ स्थल तक पहुंची. यज्ञ का आयोजन बलदेव महतो परिवार ने किया है. परिवार में उनकी पत्नी यशोदा देवी समेत अन्य शामिल हैं. महायज्ञ संपन्न पंडित अभिषेक कुमार मिश्रा, उपाचार्य अमन कुमार पाठक, पिंकू मिश्रा व नवीन पांडे कराएंगे. कलश यात्रा में जिप अध्यक्ष मुनिया देवी समेत कई स्थानीय श्रद्धालु शामिल हुए.
यह भी पढ़ें : बेंगाबाद : लाखों रुपए नगद समेत दो साइबर अपराधी गिरफ्तार
[wpse_comments_template]