Search

बंगाल पुलिस ने बरही से चोरी के चार बंडल केबल को किया जब्त

Barhi : बंगाल पुलिस ने गुरुवार को बरही प्रखंड कार्यालय परिसर से एयरटेल भारती कंपनी के टेलीकम्युनिकेशन के चार बंडल केबल को जब्त कर लिया. संबंधित मामले में सब इंस्पेक्टर सुजीत कुमार सिंह ने बताया कि बंगाल के रघुनाथपुर एवं बोकारो के चंदनकियारी मार्ग में केबल बिछाया जा रहा है. इसे भी पढ़ें- गया">https://lagatar.in/pitrupaksha-fair-begins-in-gaya-now-water-only-water-will-remain-in-falgu-river/">गया

में पितृपक्ष मेला शुरू, अब फल्गु नदी में रहेगा पानी-ही-पानी
वहां संवेदक कमलेश सिंह ने केबल चोरी से संबंधित रगुनाथपुर थाने में मामला दर्ज कराया. इसकी छानबीन में केबल के बरही में होने की जानकारी मिली. इसकी जांच करते हुए बरही थाना के सहयोग से प्रखंड परिसर से चार बंडल केवल बरामद किया गया. उसे बंगाल पुलिस अपने साथ लायी पिकअप डब्ल्यूबी 55ए 6359 पर लाद कर ले गई. इस क्रम में बंगाल पुलिस के साथ दो हवलदार एवं दो व्यक्ति भी शामिल थे. दोनों व्यक्तियों में से एक ने अपना नाम संवेदक का सहयोगी शिवकुमार तिवारी, जबकि दूसरे ने हजारीबाग एयरटेल कंपनी का कर्मी पवन कुमार सिंह बताया. इस कार्रवाई में बरही पुलिस की ओर से सब इंस्पेक्टर महेंद्र चौधरी दल बल के साथ सहयोग कर रहे थे. इसे भी पढ़ें- बकोरिया">https://lagatar.in/bakoria-case-cbi-team-reached-palamu-to-investigate-will-file-chargesheet-soon/">बकोरिया

कांड : जांच करने सीबीआई की टीम पहुंची पलामू, जल्द दायर करेगी चार्जशीट
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp