बंगाल पुलिस की 'नो एंट्री', GT रोड पर चार घंटे 'महाजाम'
Nirsa: झारखंड की सीमा से लगे डीबूडीह में बंगाल पुलिस द्वारा `नो एंट्री` लगा दिए जाने के कारण जीटी रोड पर मैथन के पास जाम लग गया. इससे लोग घंटों परेशान रहे. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कार्यकर्म के कारण डीबूडीह के पास नो इंट्री लगा दी गई थी. इससे कोलकाता लेन जाम हो गया था. झारखंड चेकपोस्ट से कंचनडीह तक करीब पांच किलोमीटर तक जीटी रोड पर वाहनों की कतार लग गई. चार घंटे तक चार पहिया से लेकर दो पहिया वाहन जाम में फंसे रहे. रात 8 बजे नो इंट्री टूटने पर कोलकाता लेन में आवाजाही सामान्य हुई. [wpse_comments_template]

Leave a Comment