Search

बंगाल : आसनसोल उपचुनाव को लेकर टीएमसी विधायक ने खुलेआम धमकी दी, भाजपा के कट्टर वोटर वोट देने ना जायें...नहीं तो...

Kolkata : पश्चिम बर्धमान जिले के पांडवेश्वर से तृणमूल विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती द्वारा कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा समर्थकों को खुलेआम धमकी दिये जाने की खबर आयी है. जानकारी के अनुसार लाउदोहा ब्लॉक के कार्यकर्ताओं के साथ विधायक बैठक कर रहे थे. वहां उन्होंने कहा, कट्टर भाजपा वोटर बाहर ना निकलें. उन्होंने टीएमसी कार्यकर्ताओं से कहा कि जो कट्टर भाजपा समर्थक हैं उन्हें डरायें-धमकायें. वे आसनसोल उपचुनाव को लेकर बोल रहे थे.

 12 अप्रैल को होना है उपचुनाव

पश्चिम बंगाल की आसनसोल संसदीय और बालीगंज विधानसभा सीटों 12 अप्रैल को उपचुनाव होना है.  इनके नतीजे 16 अप्रैल को जारी होंगे.  आसनसोल सीट पर पहले भाजपा से बाबुल सुप्रियो सांसद थे, लेकिन पिछले साल उन्होंने अपने पद और फिर भाजपा से इस्तीफा दे दिया था. इसे भी पढ़ें : पीएम">https://lagatar.in/bjp-parliamentary-party-meeting-begins-in-presence-of-pm-modi-jp-nadda-amit-shah-rajnath-singh/">पीएम

मोदी, जेपी नड्डा, अमित शाह, राजनाथ सिंह की मौजूदगी में भाजपा संसदीय दल की बैठक शुरू

पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा के मामले  बढ़ रहे हैं

उनसे कहें कि वे लोग वोट देने न जायें, अगर वे लोग वोट देने जाते हैं तो उसके बाद वे लोग कहां रहेंगे खुद तय कर लें. कहा कि अगर वह लोग वोट देने नहीं जाते हैं तो हम लोग समझेंगे कि वह हमारे समर्थन में हैं. जान लें कि पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा के मामले फिर बढ़ रहे हैं. बीरभूम हिंसा की वजह से गरमाई वहां की राजनीति में विवादित बयानों आग में घी डालने का काम कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें :  यूक्रेन">https://lagatar.in/news-of-chemical-attack-on-russian-billionaire-who-came-to-talk-about-peace-in-ukraine/">यूक्रेन

में शांति की बात करने आये रूसी अरबपति पर केमिकल अटैक की खबर

कुछ दिन बाद अनुब्रत मंडल जेल में होंगे

तृणमूल विधायक के बयान को लेकर आसनसोल के पूर्व मेयर और भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने कहा कि टीएमसी विधायक यह समझ गये हैं कि भाजपा के लोग वोट देंगे तो उनकी हार तय है. उन्होंने इस तरह से धमकी दी है ,यह नहीं दी होती तो अच्छा होता. वह तो अनुव्रत मंडल के शिष्य हैं और हो सकता है कि कुछ दिन बाद अनुब्रत मंडल जेल में होंगे. इस तरह धमकी देते रहेंगे तो अनुब्रत मंडल को जेल में लूडो खेलने के लिए दो-तीन लोगों की जरूरत होगी. तो हो सकता है यह जायेंगे इसे भी पढ़ें : बीरभूम">https://lagatar.in/modi-to-hold-meeting-with-bengal-bjp-mps-on-wednesday-over-birbhum-violence/">बीरभूम

हिंसा को लेकर मोदी बुधवार को बंगाल बीजेपी सांसदों संग करेंगे बैठक

भाजपा के पांच विधायकों को निलंबित कर दिया गया 

बीरभूम हिंसा के बाद से तो राज्य में स्थिति काफी तनावपूर्ण बन गयी है. उस मुद्दे की वजह से विधानसभा में विधायकों के बीच हाथापाई भी देखने को मिली है भाजपा के पांच विधायकों को निलंबित कर दिया गया है. भाजपा के जो विधायक सस्पेंड किये गये हैं उनमें, शुभेंदु अधिकारी, मनोज तिग्गा, नराहरी महतो, शंकर घोष, दीपक बरमन हैं. इन सभी विधायकों को अगले आदेश तक सस्पेंड किया गया है. पार्टी ने आरोप लगाया है कि स्पीकर ने एकतरफा कार्रवाई की है . [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp