Kolkata : पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में आज शुक्रवार को फिर वक्फ कानून के खिलाफ हिंसा भड़क गयी. प्रदर्शनकारियों ने सुती के साजुर चौराहे पर एक सरकारी बस में आग लगा दी. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े. खबरों के अनुसार वहां स्थिति अभी भी तनावपूर्ण बनी हुई है.
#WATCH | Kolkata, West Bengal: Eastern Railway CPRO Diptimoy Dutta says, “Train services have been affected in the Azimganj-New Farakka section as a group of people were squatting on the railway track between Dhulian Ganga and Nimtita stations… They also damaged the gate no 43.… https://t.co/c86EVFvFnF pic.twitter.com/pYl9Dobdqc
— ANI (@ANI) April 11, 2025
Mamata Banerjee has completely failed to maintain law and order in West Bengal. Violent anti-Waqf protests have brought the state to a standstill. In Murshidabad, several express trains are being blocked, passengers are stranded, terrified, and rail premises have turned into war…
— Dr. Sukanta Majumdar (@DrSukantaBJP) April 11, 2025
#WATCH | Delhi: On violence in West Bengal, Sukanta Majumdar, Union Minister & West Bengal BJP President, says, ” Mamata Banerjee has given West Bengal in the hands of jihadis’…in different parts across Bengal, Hindu temples are being vandalised, houses of Hindus are being… pic.twitter.com/WalHePRSeX
— ANI (@ANI) April 11, 2025
जान लें कि वक्फ अधिनियम के विरोध में पिछले कुछ दिनों से मुर्शिदाबाद जल रहा है. जानकारी के अनुसार सुती और शमसेरगंज इलाकों से भारी संख्या में लोग मार्च में शामिल हुए, प्रदर्शनकारियों ने साजुर चौराहे के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 12 को अवरुद्ध करने की कोशिश की तो पुलिस ने उन्हें रोक दिया.
इसके बाद प्रदर्शनकारियों में शामिल कुछ लोगों ने बम फेंके. पुलिस पर पथराव किया गया. कई पुलिस अधिकारी घायल हो गये हैं. रघुनाथगंज के उमरपुर में दो पुलिस वाहनों में आग लगाये जाने की सूचना है. सुती में भारतीय न्याय संहिता की धारा 163 लागू कर दी गयी है, लेकिन इसके बावजूद विरोध प्रदर्शन जारी है.
शमशेरगंज में भी हिंसा फैल गयी है. वहां बीएसएफ जवानों की तैनाती कर दी गयी है. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 12 को अवरुद्ध कर दिया गया है. ट्रेन यातायात भी रोक दिया गया है.
भाजपा विधायक गौरीशंकर घोष ने पहले ही कहा था कि अगर वक्फ विधेयक पारित हुआ तो मुर्शिदाबाद में स्थिति चिंताजनक हो सकती है. उन्होंने कहा, लोग डरे हुए हैं. कहा कि सोशल मीडिया पर विभिन्न पोस्ट देखकर हमें डर लग रहा है.
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और केंद्रीय राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार ने सीएम ममता बनर्जी पर हल्ला बोलते हुए कहा कि ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल में कानूनव्यवस्था बनाए रखने में पूरी तरह से विफल है. वक्फ विरोधी हिंसक प्रदर्शनों ने राज्य की मशीनरी ठप कर दी है.
मुर्शिदाबाद में कई एक्सप्रेस ट्रेनें रोक दी गयी हैं. उसमें यात्री फंसे हुए हैं. रेल परिसर युद्ध क्षेत्र में बदल गया है.
उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया…यह पहली बार नहीं है. राज्य में सीएए विरोध प्रदर्शनों के दौरान भी इसी तरह की अराजकता देखी गयी थी और मुख्यमंत्री क्या कर रही हैं? कुछ नहीं. उसकी चुप्पी कानफोड़ू और निंदनीय है. इ
इससे यह साबित होता है कि यह हिंसा भले ही उसके प्रत्यक्ष आशीर्वाद से न हो, लेकिन उसकी जानकारी में हो रही है.
उन्होंने कहा कि यह शासन नहीं है. यह राजनीतिक लाभ के लिए उग्रवाद के सामने आत्मसमर्पण है. इस आपदा के लिए ममता बनर्जी को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए.
इसे भी पढ़ें : एनआईए ने आतंकी तहव्वुर राणा से 3 घंटे तक की पूछताछ, बीमार होने के बहाने से सवालों को टालता रहा