Search

बेंगलुरु : धमाका करने की योजना बना रहे पांच संदिग्ध आतंकी क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में

Bengaluru : बेंगलुरु में पांच संदिग्ध आतंकियों को क्राइम ब्रांच की टीम ने धर दबोचा है. खबर है कि सेंट्रल क्राइम ब्रांच ने CID के साथ मिल कर देशद्रोही गतिविधियों में लिप्त संदिग्धों की गिरफ्तारी की है. गिरफ्तार संदिग्ध आतंकियों के नाम जुनैद, सोहेल, उमर, मुदासिर और जाहिद है. क्राइम ब्रांच द्वारा इनके पास से विस्फोटक सामग्री, मोबाइल फोन और अन्य सामग्री बरामद किये जाने की खबर है. सूत्रों के अनुसार क्राइम ब्रांच पांच अन्य संदिग्धों की खोज में छापमारी कर रहा है. ">https://lagatar.in/category/desh-videsh/">

                                                     नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
">https://lagatar.in/category/desh-videsh/">

     

पुलिस आयुक्त ने संदिग्ध आतंकवादियों की गिरफ्तारी की जानकारी दी

पुलिस आयुक्त बी दयानंद ने प्रेस कांफ्रेंस कर सीसीबी द्वारा गिरफ्तार किये गये पांच संदिग्ध आतंकवादियों के बारे में जानकारी दी, कहा कि सीसीबी उन लोगों का पता लगाने में सफल रही है, जिन्होंने बेंगलुरु शहर में बर्बरता की घटनाओं को अंजाम देने की योजना बनाई थी. पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. कहा कि उनके पास से सात पिस्तौल, कई जिंदा गोलियां, एक वॉकी-टॉकी और अन्य सामान बरामद किये गये हैं. फरार आरोपियों में से एक ने गिरफ्तार किये गये लोगों को कुछ विध्वंसक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए हथियार उपलब्ध कराये थे. ">https://lagatar.in/category/desh-videsh/">

 

पांचों संदिग्ध 2017 के एक हत्याकांड में शामिल थे

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार पांचों संदिग्ध 2017 के एक हत्याकांड में शामिल थे. उस समय इन्हें बेंगलुरु सेंट्रल जेल भेजा गया था. वे जेल में आतंकियों के संपर्क में आ गये. आतंकियों ने पांचों को हथियार बनाने और चलाने की ट्रेनिंग दी थी. सीसीबी अब इन गिरफ्तार किये गये संदिग्धों से पूछताछ कर रही है. खबर है कि पाचों संदिग्ध बेंगलुरु के अलग-अलग इलाकों में छिप कर रह रहे थे. जांच एजेंसी ने संदेह जताया है कि ये पांचों मिलकर बेंगलुरु में धमाका करने की योजना में लगे हुए थे.

यह आईएसआईएस का टेरर मॉड्यूल हो सकता है

जानकारी के अनुसार गिरफ्तार पांचों संदिग्ध बेंगलुरु के ही रहने वाले हैं. उनका संपर्क लगातार आतंकियों से बना हुआ था. जेल से रिहा होने के बाद से ही वे आतंकी गतिविधियों की योजना बनाने में लगे थे. सेंट्रल क्राइम ब्रांच (सीसीबी) को इस बात के सबूत मिले हैं कि वे विस्फोटक सामग्री बनाते थे. पुलिस के अनुसार 10 संदिग्धों में से पांच को गिरफ्तार कर लिया गया है. बाकी की तलाश जारी है. अधिकारियों ने अंदेशा जताया है कि उन्हें सीमा पार राजस्थान या फिर गुजरात की सीमा से हथियारों की सप्लाई संभव है. यह आईएसआईएस का टेरर मॉड्यूल हो सकता है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment