इस साल की अब तक की सबसे ज्यादा बारिश राज्य आपदा निगरानी केंद्र के मुताबिक, केंगेरी में 132 मिमी और वडेराहल्ली में 131.5 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गयी. बेंगलुरु शहर में पिछले 24 घंटे में औसतन 105.5 मिमी बारिश दर्ज की गयी. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, बेंगलुरु में इस साल अब तक की सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई है। https://twitter.com/AHindinews/status/1924351468473139314
पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की बेंगलुरु पुलिस ने अय्यप्पा मंदिर, नागवारा और येलहंका सर्कल जैसे जलमग्न इलाकों के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. फायर फोर्स और राहत टीमें बोट, जेसीबी और ट्रैक्टर की मदद से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने में जुटी हैं. इसे भी पढ़ें : अवैध">https://lagatar.in/illegal-coal-trade-illegal-mines-opened-in-gola-of-ramgarh/">अवैध
कोयला कारोबारः रामगढ़ के गोला में अवैध माइंस ही खोल दिया विपक्ष का सरकार पर निशाना
बारिश से उत्पन्न हालात को लेकर राजनीतिक सरगर्मी भी तेज हो गयी है. बीजेपी नेता सुनील कुमार करकला ने भी सरकार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने लिखा कि बेंगलुरू डूब रहा है और सरकार जश्न मना रही है. बारिश की भविष्यवाणी की गयी थी, लेकिन सीएम और डीसीएम होसपेटे में पार्टी करने में व्यस्त हैं. जब आपने शहर के बुनियादी ढांचे की हत्या कर दी है तो जश्न मनाने की क्या बात है. आगे कहा कि एक भी मंत्री बेंगलुरु में नहीं है, जबकि नागरिक परेशान हैं. बाढ़ में डूबे टेक पार्क और डूबे घर आपकी विफलता का आईना हैं. क्या जश्न लोगों की पीड़ा से ज़्यादा महत्वपूर्ण है. सरकार को एक श्वेत पत्र जारी करना चाहिए कि पिछले 2 वर्षों में बेंगलुरु के बुनियादी ढांचे पर वास्तव में कितना खर्च किया गया है. क्या राहुल गांधी और खड़गे इसका समर्थन करते हैं? क्या संविधान कहता है कि “जनता की पीड़ा को भूल जाओ, अपने शासन का जश्न मनाओ”. एक बार सिल्क बोर्ड पर जाएं, आपको अपना वास्तविक "योगदान" दिखाई देगा.https://twitter.com/karkalasunil/status/1924301426781745372
किरण मजूमदार-शॉ की सलाह बायोकॉन प्रमुख किरण मजूमदार-शॉ ने ELCITA (इलेक्ट्रॉनिक्स सिटी इंडस्ट्रियल टाउनशिप अथॉरिटी) को सभी औद्योगिक क्षेत्रों के रखरखाव की जिम्मेदारी सौंपने का सुझाव दिया है. उन्होंने कहा कि ELCITA BBMP को ट्रेनिंग देकर शहर के हर वार्ड के रखरखाव में मदद कर सकता है. एक अन्य पोस्ट में मजूमदार ने बेंगलुरु मेट्रो अपडेट्स का वीडियो शेयर कर कहा कि रात भर हुई बारिश और बेंगलुरु की सड़कों की हालत, जबकि मानसून अभी आना बाकी है. शहर के बुनियादी ढांचे को दुरुस्त करना एक दुखद मुद्दा है और हमारा शहर और इसके लोग इसके लायक नहीं हैं. https://twitter.com/kiranshaw/status/1924297320159727710