Search

Bengaluru  : जीएसटी में हेरफेर की संभावना, फ्लिपकार्ट और स्विगी के कार्यालयों में आयकर विभाग का सर्वे

Bengaluru :  आयकर विभाग की टीम के, गुरुवार को फ्लिपकार्ट की ग्रुप कंपनी इंस्टाकार्ट और स्विगी के बेंगलुरु स्थित कार्यालयों में सर्वे के लिए पहुंचने की खबर है. सूत्रों के अनुसार फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) से जुड़े एक मामले में आयकर विभाग  इन कंपनियों के दफ्तरों में सर्च और सर्वे करने पहुंचा. आयकर विभाग की इस कार्रवाई को लेकर फ्लिपकार्ट ने बयान जारी कर सफाई पेश की है, कंपनी ने बयान में कहा गया है कि  आयकर विभाग की टीम ने हमसे संपर्क किया है. विभाग ने हमसे जो दस्तावेज मांगे हैं, हमने उन्हें उपलब्ध करा दिये हैं. कहा कि  जांच में हम पूरी तरह सहयोग कर रहे हैं.  हमारी तरफ से टैक्स और लीगल मामलों से जुड़ी सभी तरह की औपचारिकताएं पहले ही पूरी की जा चुकी हैं. इसे भी पढ़े : 4">https://lagatar.in/4-lakh-crore-telecom-spectrum-auction-from-march-1/16097/">4

लाख करोड़ रुपये के टेलीकॉम स्पेक्ट्रम की नीलामी एक मार्च से

एल&टी और जी ग्रुप के दफ्तर भी पहुंच चुकी है आयकर की टीम

जानकारी के अनुसार इससे पूर्व आयकर विभाग ने जीएसटी चोरी के खुफिया इनपुट पर सोमवार को इंजीनियरिंग क्षेत्र की दिग्गज कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) और मीडिया कंपनी जी ग्रुप के कार्यालयों की तलाशी ली थी. आयकर सूत्रों के अनुसार  मुंबई में एलएंडटी के कई परिसरों पर छापेमारी की गयी. आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार जीएसटी की चोरी की आशंका में छापेमारी की गयी इसे भी पढ़े : CM">https://lagatar.in/bhairav-singh-the-main-accused-in-the-attack-on-cms-convoy-surrendered-sent-to-judicial-custody/15957/">CM

के काफिले पर हमले के मुख्य आरोपी भैरव सिंह ने किया सरेंडर, भेजा गया न्यायिक हिरासत में

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp