Anant Kumar Edited by Baidyanath Jha Bermo : सड़क सुरक्षा को लेकर प्रशासन गंभीर नहीं दीख रहा है. बेरमो प्रखंड क्षेत्र में वर्ष 2022 के जनवरी माह में 15 लोगों की मौत सड़क हादसे में हुई. जिस परिवार के सदस्य की मौत सड़क हादसे में होती है उस परिवार को जीवन भर सदमा झेलना पड़ता है. हालांकि सड़क दुर्घटना में मृतक के आश्रित को एक लाख रुपये मुआवजा देने का प्रावधान है. सड़क दुर्घटना में पता नहीं कब किसकी मौत हो जाए? एक परिवार में तो नानी और नाती की मौत हो गई और बेटा आज भी अस्पताल में इलाजरत है. एक दूसरे हादसे में भाई-बहन की मौत हो गई. सड़क हादसे में लगातार हो रहे इजाफा को देखते हुए सड़कों पर बेलगाम दौड़ती वाहनों पर लगाम लगाना जरूरी है. जनवरी माह में सड़क हादसे के आंकड़ें- 2 जनवरी 2022- तेनुघाट एफ टाइप निवासी पिंटू भूषण और उसकी बहन रूबी भूषण की मौत तेनुघाट ओपी के उलगड़ा ग्राम के निकट स्कॉर्पियो और मोटरसाईकिल के बीच सीधी टक्कर में हो गई. 6 जनवरी- कसमार थाना के कमलापुर बैंक ऑफ इंडिया के निकट मालवाहक ट्रक की चपेट में आने से दिनेश हेंब्रम के पांच वर्षीय पुत्र सोहन हेंब्रम की मौत हो गई. वह गिरीडीह के निमियाघाट का निवासी था. 9 जनवरी- पेटरवार के लुकैया मोड़ के निकट एक ट्रक ने हाथी को रौंद दिया, जिससे चार लोगों की मौत हो गई. मृतकों के नाम हैदर अली उर्फ सन्नी, मिठू मुंडा, एहसान अंसारी, रवि कुमार महतो. 10 जनवरी- पेटरवार के टकहा मोड़ के सामने एक बस की ठोकर में उतासरा निवासी गणेश नायक की मौत हो गई. 17 जनवरी- गोमिया थाना क्षेत्र के सिनेमा हॉल के निकट गंझूडीह ग्राम निवासी जयलाल गंझू को मोटरसाइकिल ने ठोकर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. 17 जनवरी- गांधीनगर थाना क्षेत्र के संडे बाजार निवासी रोहित सिंह उर्फ राहुल की मौत जरंगडीह रेलवे स्टेशन के निकट कार से गिरकर हो गई. 18 जनवरी- पेटरवार बोकारो मार्ग पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से रामगढ़ निवासी सूरज मुंडा की मौत हो गई. रिश्तेदार से मिलकर वह अपने गांव उतासरा लौट रहा था. 19 जनवरी- पेटरवार गोमिया रोड के चीनी बस्ती मोड़ पर बाइक सवार विक्की यादव की मौत पेड़ से बाइक टकरा जाने के कारण हो गई. वह वह झिरकी ग्राम का निवासी था. 24 जनवरी- बेरमो थाना क्षेत्र के अमलो चेक पोस्ट के निकट सड़क हादसे में नानी और नाती की मौत हो गई, पुत्र अभी भी इलाजरत है. गोमिया थाना क्षेत्र के बांध ग्राम निवासी इंद्रदेव रविदास की पत्नी बंदनी देवी और नाती अशोक कुमार की बाइक की सीधी टक्कर ट्रक से हो गई, जिससे दोनों की मौत हो गई, वहीं वहीं पुत्र बाबूलाल रविदास का इलाज चल रहा है. 30 जनवरी- जरीडीह थाना के पिपरा मोड़ के निकट दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में रामेश्वर कर्मकार की मौत हो गई, जबकि सुरेंद्र कर्मकार गंभीर रूप से घायल हो गया. दोनों पश्चिम बंगाल के डमरु गांव का रहने वाला. 31 जनवरी- फुसरो नावाडीह मार्ग के चपरी स्थित अज्ञात वाहन की चपेट में आने से सीसीएल कर्मी मथुरा तुरी की मौत हो गई. वह ड्यूटी कर 31 की रात को घर लौट रहा था. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=234233&action=edit">यह
भी पढ़ें : बोकारो : महिला ने स्कूल के प्राचार्य पर लगाया छेड़खानी का आरोप [wpse_comments_template]
बेरमो : जनवरी माह में 15 लोगों ने सड़क हादसे में गवाईं जान

Leave a Comment