एडीएम मुख्यमंत्री से बात करने के दौरान फोन में मांगी रिश्वत, हुई गिरफ्तार
पेड़ से टकराई बाइक
मोटरसाइकिल तेज रफ्तार में होने के कारण घुमावदार सड़क पर अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई. आनन फानन में चारों घायलों को रामगढ़ ले जाया गया और एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान दो युवक राजाराम महतो 19 वर्ष और अजय कुमार महतो 25 की मौत हो गई. इसे भी पढ़ें -15">https://lagatar.in/not-broken-spirits-after-losing-15-colleagues-harkhand-police-personnel-stayed-during-corona-period/17857/">15साथियों को खोकर भी नहीं टूटा हौसला, कोरोना काल में डटे रहे झारखंड पुलिस के जवान
घायलों को इलाज के लिए रांची भेजा गया
जबकि राजू महतो और रुपेश महतो गंभीर रूप से घायल है. दोनों घायल युवकों का प्राथमिक इलाज के बाद रांची रेफर कर दिया गया है. उन दोनों घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है. जानकारी अनुसार रात आठ बजे के आसपास एक बाइक पर चार युवक सवार होकर भुक भुकिया मेला देखकर अपना घर दुधमटिया लौट रहे हे थे. इसी बीच गोपों व हरदगढा के बीच मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई. जिससे चारों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना की सूचना मिलते ही महुआटांड थाना के एएसआई निज़ाम अंसारी ने मौके पर पहुंच कर घायलों को रामगढ़ भेजवाया, जहां एक निजी अस्पताल में इलाज के क्रम दो युवकों की मौत हो गयी. जबकि राजू महतो व रूपेश महतो को रांची भेज दिया गया है. इसे भी पढ़ें -महिला">https://lagatar.in/case-registered-against-pa-of-ranchi-mp-sanjay-seth-in-connection-with-woman/17956/">महिलासे जुड़े मामले में रांची सांसद संजय सेठ के PA पर केस दर्ज, गिरफ्तार !