: विधानसभा में ढुल्लू महतो ने की रानीबाजार स्वास्थ्य केंद्र को पुनः चालू करने की मांग
बेरमो : मलयेशिया में फंसे हैं 30 मजदूर,दो माह से वतन वापसी की लगा रहे हैं गुहार
Bermo : बोकारो, गिरिडीह और हजारीबाग जिले के 30 मजदूर मलयेशिया की राजधानी कुआलालम्पुर के बेंटोंग में फंसे हैं. मजदूरों ने 11 फरवरी को ही राज्य और केंद्र सरकार से अपने वतन वापसी की गुहार लगाई थी, लेकिन आज तक वे लौट नहीं सके. एक बार फिर प्रवासी मजदूरों ने सोशल मीडिया के माध्यम से सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया है. उन्होंने कहा कि तीन वर्ष पूर्व 30 जनवरी 2019 को बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड के तिसकोपी निवासी बासुदेव महतो और चैन्नई के एजेंट शिवम द्वारा तीन साल के एग्रीमेंट पर लीडमास्टर इंजीनियरिंग एंड कंस्ट्रक्शन एसडीएन बीएचडी में मलयेशिया की राजधानी कुआलालम्पुर भेज दिया गया. जहां वे फंसे हुए हैं. प्रवासी मजदूरों के हितार्थ काम करने वाले समाजसेवी सिकंदर अली ने राज्य एवं केन्द्र सरकार से मजदूरों की शीघ्र वतन वापसी की मांग की है. इसे भी पढ़ें-धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-in-the-assembly-dhullu-mahto-demanded-to-restart-ranibazar-health-center/">धनबाद
: विधानसभा में ढुल्लू महतो ने की रानीबाजार स्वास्थ्य केंद्र को पुनः चालू करने की मांग
: विधानसभा में ढुल्लू महतो ने की रानीबाजार स्वास्थ्य केंद्र को पुनः चालू करने की मांग

Leave a Comment