Bermo : बोकारो एसपी चंदन कुमार झा के निर्देश पर बोकारो थर्मल पुलिस ने अवैध कोयला लदे ट्रक को पकड़ा है. जानकारी के अनुसार कोयले के अवैध कारोबारी ट्रक में कोयला लोड कर बाहर की मंडियों में बेचने के लिए जा रहे थे. सोमवार की रात को पुलिस को सूचना मिली कि कोयला के अवैध धंधेबाज कोयला लेकर जा रहे हैं. इसी सूचना पर बोकारो थर्मल पुलिस ने उक्त कोयला लदा ट्रक को थाना क्षेत्र के कोनार नदी पर बना ओवरब्रिज के निकट पकड़ा. उक्त ट्रक में करीब 30 टन अवैध कोयला लदा हुआ है. हालांकि पुलिस को देखकर ड्राइवर, खलासी और धंधेबाज भागने में सफल रहे.
इसे भी पढ़ें-डेनमार्क में बोले पीएम मोदी, भारत- ईयू फ्री ट्रेड एग्रीमेंट शीघ्र
इस मामले में थाना प्रभारी रविंद्र कुमार सिंह ने बताया कि धंधेबाज मनोज महतो, राजेश महतो, देवानंद महतो व रोहित लाल उर्फ मन्टू यादव पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रहीं है. पिछले कई दिनों से थाना क्षेत्र के बोड़िया बस्ती से ट्रक में अवैध कोयला लोड़कर बाहर के मंडियों में ले जाने की सूचना पुलिस को मिल रहीं थी. सूचना के आलोक में पुलिस एक टीम बनाकर पकड़ने के फिराक में लगी थी, लेकिन हर बार धंधेबाज चकमा देकर निकल जा रहे थे.
इसे भी पढ़ें-मौसम जमशेदपुर: 2.4 डिग्री गिरा तापमान, कल भी हवा चलेगी, होगी बारिश
सोमवार की रात पुलिस ने कोनार नदी में बना ओवरब्रिज में घेराबंदी कर उक्त ट्रक पकड़ लिया, लेकिन धंधेबाज सहित ड्राइवर, खलासी अंधेरे का लाभ लेकर भाग गए. इस अभियान में थाना प्रभारी रविंद्र कुमार सिंह, सअनि अनुप नारायण सिंह, मनोहर मंडल सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
[wpse_comments_template]