Bermo : बेरमो थाना क्षेत्र के केन्द्रीय अस्पताल ढोरी चौक के समीप फुसरो-करगली रोड पर शुकवार को नर्सिंग की छात्रा को 407 ने टक्कर मार दिया. हादसे में घायल 19 वर्षीया संगीता कुमारी को मौजूद लोगों ने केन्द्रीय अस्पताल ढोरी में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफ़र दिया. बेरमो पुलिस ने घटना के बाद वाहन नंबर JH 10BR -0441 को थाना ले गयी.
घायल छात्रा के पिता सत्येंद्र यादव ने बताया कि वह करगली तीन नंबर कॉलोनी में रहते हैं. उनकी बेटी अपनी सहेलियों के साथ पढ़ने के लिए जा रही थी. तभी रोड क्रॉस करने के दौरान 407 वाहन ने जोरदार टक्कर मार दिया. आनन-फानन में उसे सीएचडी लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया.
यह भी पढ़ें : फुसरो : फुसरो में उत्साह के साथ होली का त्योहार संपन्न
[wpse_comments_template]