मौके पर रोगियों की जांच कर दी गईं दवाएं
Bermo: गोमियां प्रखंड के सवांग स्थित नेहरू स्मारक उच्च विद्यालय के फुटबॉल मैदान में 16 सितंबर को प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन गोमिया के बीडीओ कपिल कुमार ने किया. इस स्वास्थ्य शिविर में रोगियों के लिए अलग-अलग बीस स्टॉल लगाए गए थे. जिसमें 967 लोगों ने जांच के लिए निबंधन कराया. सामान्य बीमारी के जांच के लिए 244, स्त्री रोग के 54, किशोरी परामर्श के 63, बीपी शुगर के 213, स्कूल के विद्यार्थियों 168, कुपोषित मरीज 27, टीबी 96, मलेरिया के 1, फलेरिया 69 मरीज सहित अन्य लोगों ने संबंधित स्टॉल में अपनी जांच कराई और दवा भी ली. शिविर में बीडीओ कपिल कुमार व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर जितेंद्र कुमार सभी स्टॉल का निरीक्षण किया. स्टॉल में स्त्री रोग, किशोरी परामर्श, आयुष्मान भारत, बीपी, शुगर, स्कूली छात्राओं के लिए स्वास्थ्य जांच, कुपोषित बच्चों के उपचार संबंधी, टीबी, मलेरिया, फाइलेरिया, योग, कुष्ठ से संबंधित जांच की गई. इस संबंध में बीडीओ विकास कपिल कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य शिविर का आयोजन झारखंड सरकार के निर्देश पर किया गया है. शिविर में मुख्य रूप से डॉ निशा कीड़ों, प्रतिमा टोप्पो, डॉ रंजन, डॉ चंचला, डॉ कुमारी पूनम, डॉ आंबेडकर परमार्थी, सीएचओ रजनीश रंजन, रूपम प्रिया, नीतीश कुमार, सोमनाथ भारती, कुलदीप प्रजापति, प्रभु स्वर्णकार सहित एएनएम व दर्जनों स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे. यह">https://lagatar.in/giridih-meeting-held-regarding-rail-teka-dahar-chheka-program/">यहभी पढ़ें: गिरिडीह : रेल टेका, डहर छेका कार्यक्रम को लेकर हुई बैठक [wpse_comments_template]
Leave a Comment