दुर्गम पहाड़ी के रास्ते पहुंचे अमरनाथ
Bermo : गोमिया के 39 श्रद्धालुओं का पहला जत्था 2 जुलाई को बाबा अमरनाथ का दर्शन किया. गोमिया से 39 श्रद्धालुओं का जत्था विगत सोमवार को बाबा अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना हुआ था. जत्था जम्मू होते हुए बालटाल पहुंचे और 12 घंटे में दुर्गम पहाड़ी के रास्ते बाबा अमरनाथ का दर्शन किया. पहाड़ पर बाबा अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने श्रद्धालुओं की सेवा की. मुफ्त में लंगर की व्यवस्था थी. जत्थे में सुजीत कुमार, मुकेश कुमार, देवेन्द्र कुमार, धर्मेंद्र कुमार, बॉबी राज, रविंद्र यादव, राजेश जायसवाल, धीरज स्वर्णकार,चिरंजीवी पाठक, पिंकू सिन्हा समेत अन्य शामिल हैं. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=687142&action=edit">यहभी पढ़ें : बेरमो : शपथ ग्रहण के बाद बेबी देवी पहुंची फुसरो, झामुमो कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से किया स्वागत [wpse_comments_template]
Leave a Comment