Search

बेरमो : ललपनिया विस्थापितों के पुनर्वास व म्यूटेशन को लेकर हुई बैठक

Bermo : तेनुघाट डैम व टीटीपीएस ललपनिया के विस्थापितों की समस्याओं के निष्पादन को लेकर जिला अपर समाहर्ता सादात अनवर की अध्यक्षता में बोकारो समाहरणालय में बैठक हुई. बैठक में गोमिया के पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद भी शामिल हुए. बैठक में विधायक ने कहा कि दोनों क्षेत्र के विस्थापितों के पुनर्वास, भूमि पर्चा समेत अन्य समस्याओं के निष्पादन को लेकर सीएम को पत्र भेजा गया था. उसी पत्र के आलोक में यह बैठक हो रही है. बैठक में चर्चा की गई कि तेनुघाट डैम के 448 विस्थापितों को पुनर्वास का भूमि पर्चा मिल चुका है, लेकिन म्यूटेशन नहीं हुआ है. वैसे मामले में जल्द से जल्द अड़चन समाप्त कर 15 जनवरी तक जमीन का म्यूटेशन किया जाए. बैठक में योग्य विस्थापितों को संबंधित विभाग में 2 लाख तक के संविदा कार्यो में प्राथमिकता देने और खाली भूमि पर 36 विस्थापितों को रोजगार के लिए दुकान उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया. बैठक में वन विभाग के एसीएफ, टीटीपीएस के उपमहाप्रबंधक अशोक प्रसाद, उप कार्मिक पदाधिकारी राकेश कुमार सिंह, ललपनिया के प्रधान बबूली सोरेन, बांध प्रमंडल तेनुघाट के कार्यपालक और सहायक अभियंता समेत उमाचरण रजवार, रुस्तम अंसारी, घरघारी ठाकुर, महेश साव मौजूद थे. यह भी पढ़ें :  बेरमो">https://lagatar.in/bermo-stolen-in-mobile-shop-stole-goods-worth-70-thousand-rupees/">बेरमो

: मोबाइल दुकान में चोरी, 70 हजार रुपये के सामान चुराए [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp